यहां पर आप को दुनिया का सबसे शानदार और रोचक तथ्य के बारे में बताया जाएगा और हिंदुस्तान के अलावा पूरा विश्व के बारे में

मेरे बारे में

Breaking

मंगलवार, 13 फ़रवरी 2018

बात मानो

बात मानो नहीं तो एक्सीडेंट कर जाएंगे
तेरे आंखों के सामने हम मर जाएंगे
रोती चिल्लाती रह जाओगी
और दुनिया देखती रह जाएगी
जब याद आएगी वह पल
जिंदगी मैं मचेगा हलचल
याद आयेंगे वो पल और मुलाकातें
कैसे हम तुम छिप छिप कर करतें बातें
सब तो मिलेंगे हम नजर ना आएंगे
तुम याद करके पागल सी हो जाओगे
याद आएंगे वह दिन और रातें
कैसे हम तुम छिप छिप कर करते थे मुलाकातें
बात मानो जिंदगी भर साथ निभाऊंगा
और तुझे  अपने घर भी ले जाऊंगा
तुझे दुल्हनिया भी बनाएंगे
और खुशी-खुशी हम जिंदगी बिताएंगे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

kumartarunyadav673@gmail.com

आनंद और मंगल की जड़ सत्संग हैं -संत सदगुरु महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज

बीसवीं सदी के महान संत सदगुरु महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज का प्रवचन को पूरा देखें 👇🙏👇 🙏🕉️ *जय गुरूदेव* 🕉️🙏 आनन्द और मंगल की जड़ : ...