राह राह देखती रहती
राही की राह देखती रहती
सदा दो वनो के बीच बनी रहती
हमारा सदा इंतजार करती
आते जाते वक्त वह खड़ा रहती
दूर जाते तो खड़ा होकर इंतजार करती
मेरे लिए प्रकाश बनी रहती
अंधेरे में उजाले बनकर
दिन मेंचौराहे बनकर
अनाथों सी खड़ी रहती
बीचो-बीच पड़ी रहती
मेरे आने से खुश रहती
नहीं आते तो अनाथों जैसी पड़ी रहती
लोगों को देख कर डरी रहती
नालों बगल खड़ी रहती
होरन के हुंकार से बिजली के चकाचौंध से
टमटम के टमटमाहट से
मौन होकर देखती रहती
मेरा बेसब्री से इंतजार करती
राह राह देखती रहती
राही की राह देखती रहती
रविवार, 11 फ़रवरी 2018
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
अंतर अजब बिलास-महर्षि हरिनंदन परमहंस जी महाराज
श्री सद्गुरवें नमः आचार्य श्री रचित पुस्तक "पूर्ण सुख का रहस्य" से लिया गया है।एक बार अवश्य पढ़ें 👇👇👇👇👇👇👇👇 : प...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
kumartarunyadav673@gmail.com