यहां पर आप को दुनिया का सबसे शानदार और रोचक तथ्य के बारे में बताया जाएगा और हिंदुस्तान के अलावा पूरा विश्व के बारे में

मेरे बारे में

Breaking

शुक्रवार, 1 नवंबर 2019

मर्कटासन कैसे करें

मर्कटासन कैसे करें उसका दो विधि जानेंगे प्रथम पोज और द्वितीय पोज में तो हम लोग करने की विधि को जानेंगे तो चलिए उसका विधि देखते हैं प्रथम पोज:- पीठ के बल लेट कर दोनों हाथों को कंधों के समांतर फैलाएं हथेलियां आकाश की ओर खुली हुई हो फिर दोनों पैरों को घुटनों से मोड़कर नितंब के पास रखें और अब घुटनों को दाएं ओर झुकाते हुए दाएं घुटने को भूमि पर टिका दें बायां घुटना दाएं घुटने पर टिका हुआ हो तथा दाएं पैर की एड़ी पर बाएं पैर की एड़ी टिकी हुई हो गर्दन को बाएं ओर घुमा कर रखें इसी तरह से बाई ओर से भी इस आसन को करें द्वितीय पोज :- पूर्व आसन की तरह लेट जाएं दोनों पैरों को घुटनों से मोड़कर नितंभ के पास रखें पैरों में लगभग डेढ़ फुट का अंतर हो अब दाएं घुटने को दाएं और झुकाते हुए भूमि पर टिका दें इतना झुकायें कि बायां घुटना दाएं पंजे के पास पहुंच जाएं और बाएं घुटने को भी दाएं और दाएं घुटने के पास भूमि पर टिका दें गर्दन को बाईं ओर मुड़कर रखें इसी तरह से दूसरे से भी करें इसका लाभ:- कमर दर्द सर्वाइकल स्पोंडिलाइटिस स्लिप डिस्क एवं साइटिका में बहुत अत्यंत लाभकारी है 2.पेट दर्द दस्त कब्ज एवं गैस को दूर करके पेट को हल्का बनाता है 3. नितंब तथा जोड़ के दर्द में विशेष लाभदायक है 4. मेरुदंड की सभी विकृतियां को भी यह बहुत आसानी से दूर करता है यह आसन अवश्य करें और स्वस्थ रहें ॐ

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

kumartarunyadav673@gmail.com

अंतर अजब बिलास-महर्षि हरिनंदन परमहंस जी महाराज

श्री सद्गुरवें नमः आचार्य श्री रचित पुस्तक "पूर्ण सुख का रहस्य" से लिया गया है।एक बार अवश्य पढ़ें 👇👇👇👇👇👇👇👇 : प...