
साउथ की फिल्म एक्टर सूर्या के बारे में बताने जा रहा हूं वह दक्षिणी फिल्मी स्टार में बहुत प्रसिद्ध है और बहुत चर्चित भी हैं आज उसी के लाइफ स्टाइल के बारे में आप लोगों के सामने प्रस्तुत करने जा रहा हूं जो बहुत ही उत्साहवर्धक और प्रेरक भी है
आप लोग जरूर पढ़ें
सूर्या का पूरा नाम सर्वनम शिवा कुमार निक नेम सूर्या
अगर उसके प्रोफेशन की बात करें तो वह एक्टर और प्रोड्यूसर भी हैं
उसका हाइट 5 फुट 7 इंच है और वर्तमान वेट की बात करें तो 72 केजी हैं

उसका बॉडी मैनेजमेंट 40-32-13 है
आई कलर की बात करें तो ब्राउन हैं
और हेयर कलर की बात करें तो ब्लैक हैं
उसका डेट ऑफ बर्थ 23 जून 1975
और वर्तमान 2019 में उसका एज 43 वर्ष हो चुका है
उसका धर्म की बात करें तो वह हिंदू धर्म से हैं
और उसका अगर बर्थप्लेस की बात करें तो चेन्नई तमिल नाडु इंडिया से हैं
और अगर नेशनलीटी की बात करें तो वह इंडियन है
और उसका होमटाउन कोयंबटूर तमिल नाडु

उसका शिक्षा की बात करें तो वह बीसीए किये है
और उसकी कॉलेज की बात करें तो लोयोला कॉलेज चेन्नई
उसका फिल्म डेव्यू की बात करें तो नेरूक्कू फिल्म था
उसके फैमिली फैमिली बैकग्राउंड की बात करें तो उसके पिता का नाम शिवा कुमार हैं जो एक एक्टर भी हैं
और माता के नाम लक्ष्मी शिवाकुमार है और ब्रदर कार्तिक शिवाकुमार हैं वह सभी एक्टर ही हैं
और सिस्टर की बात करें तो उसकी सिस्टर के नाम वृंदा शिवा कुमार वाइफ ज्योतिका है

और उसका मैरिज 11 सितंबर 2006 को हुआ
उसकी डॉटर के नाम दीव्या और बेटा का नाम देव है
और उसका अगर हॉबी की बात करें तो वह लॉन्ग ड्राइव पर उसको सबसे अच्छा लगता है

उसका फेवरेट फूड कर्ड राइस है और
फेवरेट एक्टर कमल हासन रजनीकांत और
एक्ट्रेस में वह सबसे से ज्यादा पसंद करती है त्रिशा को
तो आज आप लोगों के सामने उसका जो है लाइफ स्टाइल के बारे में बताएं हैं आप लोगों को पढ़कर जरूर अच्छा लगा होगा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
kumartarunyadav673@gmail.com