यहां पर आप को दुनिया का सबसे शानदार और रोचक तथ्य के बारे में बताया जाएगा और हिंदुस्तान के अलावा पूरा विश्व के बारे में

मेरे बारे में

Breaking

शनिवार, 2 नवंबर 2019

पवन मुक्तासन कैसे करें

आज हम लोग एक बहुत ही महत्वपूर्ण आसन के बारे में जानेंगे उस आसन का नाम है पवनमुक्तासन पवनमुक्तासन कैसे करें विधि और लाभ के बारे में विस्तार से और सरल शब्दों में आप लोगों के सामने प्रस्तुत है सबसे पहले पवनमुक्तासन कैसे करें विधि :-- पीठ के बल लेट कर दाएं पैर के घुटनों को छाती पर रखें दोनों हाथों की उंगलियां एक दूसरे में डालते हुए घुटनों पर रखें स्वास बाहर निकालते हुए घुटने को दबाकर छाती से लगाए और सिर को उठाते हुए घुटने से नासिका का स्पर्श करें कुछ देर करीब 10 से 30 सेकंड तक श्वास को बाहर रोकते हुए इस स्थिति में रहकर फिर पैर को सीधा कर दें इसे दो से चार बार तक करें इसी तरह दूसरे पैर से करें द्वितीय पोज विधि:- दोनों पैरों से एक साथ इस अभ्यास को करना चाहिए एक यह एक चक्र पूरा हुआ इस प्रकार तीन से चार चक्र कर सकते हैं दोनों पैर पकड़कर बाएं दाएं आगे पीछे लड़कना भी चाहिए इस तरह से पवनमुक्तासन करते हैं लाभ:- उदर गत वायु विकार के लिए यह बहुत ही उत्तम और लाभदायक है स्त्री रोग अल्पार्तव कष्टार्तव और गर्भाशय संबंधी रोगों के लिए भी अत्यंत लाभप्रद है।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

kumartarunyadav673@gmail.com

अंतर अजब बिलास-महर्षि हरिनंदन परमहंस जी महाराज

श्री सद्गुरवें नमः आचार्य श्री रचित पुस्तक "पूर्ण सुख का रहस्य" से लिया गया है।एक बार अवश्य पढ़ें 👇👇👇👇👇👇👇👇 : प...