यहां पर आप को दुनिया का सबसे शानदार और रोचक तथ्य के बारे में बताया जाएगा और हिंदुस्तान के अलावा पूरा विश्व के बारे में

मेरे बारे में

Breaking

रविवार, 7 जनवरी 2018

मैंने प्यार किया

मैंने प्यार किया दो दिल के मिलन के लिए
लेकिन वह दगा दे गई तड़पने के लिए
दिन रात उनसे लगा रहता
पल पल आहे भरने के लिए
दिन रात खोए रहते उन्हें मनाने के लिए
मन नहीं मानता हमेशा तड़पने के लिए
लेकिन दिल बेचारा मानता नहीं रोने के लिए
शमा ढलती है तो याद आतीआंसू रोकने के लिए
भूली बात याद करते हैं तो मन करता सजा देने के लिए
लेकिन कमबख्त दिल रोता है मिलने के लिए
मैं तन्हा तन्हा रहता हूं जिंदगी के लिए
अब बेवफा दिल से निकल जाए शमा के लिए
क्योंकि बेवफा सजा होती है दिल को टुकड़े टुकड़े करने के लिए
लेकिन वह बेवफा दगा दे गई किसी और से मिलने के लिए
ओ रब्बा ऐसा किसी और को ना हो जिंदगी में तन्हा रोने के लिए
मैं तो चला मरने के लिए तंहा में डूबने के लिए
अगर दिल कागज का टुकड़ा होता चीर के दिखा देते कैसा करता मिलने के लिए
लेकिन वो बेवफा दगा दे गयी किसी और से मिलने के लिए
मैंने प्यार किया मधुर मिलन के लिए
लेकिन वो बेवफा सजा दे गयी मरने के लिए

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

kumartarunyadav673@gmail.com

अंतर अजब बिलास-महर्षि हरिनंदन परमहंस जी महाराज

श्री सद्गुरवें नमः आचार्य श्री रचित पुस्तक "पूर्ण सुख का रहस्य" से लिया गया है।एक बार अवश्य पढ़ें 👇👇👇👇👇👇👇👇 : प...