यहां पर आप को दुनिया का सबसे शानदार और रोचक तथ्य के बारे में बताया जाएगा और हिंदुस्तान के अलावा पूरा विश्व के बारे में

मेरे बारे में

शुक्रवार, 1 मई 2020

कितना सुंदर पावन तन

✍✍✍स्वरचित ✍✍✍


कितना सुंदर पावन तन
जाग सबेरे कर भजन ।
अंत समय आयेगा काम
तू नहीं जायेगा यमग्राम।।1।।

हर वक्त कर नाम सुमिरण
इसी के लिए मिला नरतन
माया की बिषलहरी में डूब ना जाना
चौरासी का चक्कर पड़ेगा लगाना ।।2।।

मानस योग से अंधकार मिटेगा
थोड़ा सुख का अनुभूति होगा
जिंदगी में यही से सबेरा होगा
तब सदगुरु द्वार रास्ता लखेगा ।।3।।

यह संसार हैं बिषलहरी का धाम
जो नहीं संभला जायेगा यमग्राम
छोड़ चलो   पाप पुण्य का धाम 
त्रिकुटी महल बैठे करो ध्यान ।।4।।

पंचपाप षट विकार का करो त्याग
तब होगा प्रभु परमेश्वर से अनुराग
धीरे-धीरे करो नित ध्यानाभ्यास
एक दिन मिलेगा ज्योति प्रकाश ।।5।। 

त्रिकुटी महल बैठे करो ध्यान
सावधान हो करो निज काम
जीते जी ही पायेगा  निर्वाण
तब होगा जीवन का कल्याण ।।6।।

तरुण करो,उम्र का छोड़ो विचार
पता नहीं कब जायेगा स्वर्गसिधार
सुमिरण भजन का बना लो संस्कार
यही एक रास्ता है मुक्ति का द्वार ।।7।।


✍✍✍✍तरुण यादव रघुनियां ✍✍✍✍

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

kumartarunyadav673@gmail.com

मेरे बिना तुम

तुम्हारी हंसी बता रही है कि तुम मेरे बिना खुश रह सकती है। मेरे सामने तुम जरूर ही नाखुशी का दिखावा करती है।। यह तो दुनिया का रीत ही है इसमे...