किसी प्राणी को कभी छोटा न समझना
सुख दुःख में धीर गंभीर होकर
सभी के भलाई का कार्य करते हैं चलना ।।1।।
जीवन का उद्देश्य है कुछ पाना
कुछ भी हो मगर छल ना करना
सच्चाई पथ के पथ चलते चलते
अपने भाग्य के चाभी को हैं खोजना।।2।।
जीवन का उद्देश्य नहीं जन्म लेकर मरना
उपकारी काम करके कृति को अमर करना
जीवन में संसार को कुछ देकर जाना
होगा नहीं फिर कभी मरकर भी मरना ।।3।।
~तरुणयादवरघुनियां
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
kumartarunyadav673@gmail.com