शिक्षा तुम क्या हो पता नहीं
जो तुम्हें अपनाता है गले लगाता है
दुख को बदल कर जिंदगी में रंग ला देता है
तुम धन भूमि क्या जन हो पता नहीं
जो तुम्हें अपना ता है गले लगाता है
धन भूमि की बात क्या जन भी ला देता है
तुम पद प्रतिष्ठा क्या पदवी हो पता नहीं
जो तुम्हें अपनाता है गले लगाता है
पद प्रतिष्ठा तो होता ही पदवी भी ला देता है
तुम कैसी की कलम है पता नहीं
जो तुम्हें अपनाता है गले लगाता है
सम्मानों की कलम के साथ सनम हो जाता है
काला रूप में तुम क्या हो पता नहीं
जो तुम्हें अपनाता है गले लगाता है
काला अक्षर के रूप में अज्ञान को हर लेता है..
गुरुवार, 11 जनवरी 2018
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
अंतर अजब बिलास-महर्षि हरिनंदन परमहंस जी महाराज
श्री सद्गुरवें नमः आचार्य श्री रचित पुस्तक "पूर्ण सुख का रहस्य" से लिया गया है।एक बार अवश्य पढ़ें 👇👇👇👇👇👇👇👇 : प...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
kumartarunyadav673@gmail.com