यहां पर आप को दुनिया का सबसे शानदार और रोचक तथ्य के बारे में बताया जाएगा और हिंदुस्तान के अलावा पूरा विश्व के बारे में

मेरे बारे में

Breaking

शुक्रवार, 5 जनवरी 2018

सत्ता आती है

सत्ता आती है और जाती है
लोकतंत्र में नया अध्याय जोड़ जाती है
जब सत्ता आती है तो नेता नहीं फुले समाते हैं
जब सत्ता जाती है तो 5 वर्ष तक छटपटाती है
जनता भी क्या चीज है
चाहे तो फलक पर बिठा दिया
अगर धोखा देते तो रसातल पहुंचा दिया
सत्ता आती है ........
एक जमाना था
जब नेता  अपना बलि देकर देश के बढ़ाते थे मान
अब वह जमाना गया वह वक्त गया
जनता का खून चूस कर
नेता बढ़ाता अपना अभिमान
सत्ता आती है ........
जब नेता सत्ता पर आसीन होकर
जनता के लिए कुछ नहीं करते
जनता भी 5 साल के बाद
नेता को रसातल भेज देते
सत्तासीन अगर वादे के अनुसार
अपने जी भर करता काम
तो हर घर उनका चर्चा और होता नाम
जो ऐसा नहीं करते
वह 5 साल बाद
घर में बैठकर करता राम-राम
सत्ता आती है और जाती है
कभी खुशी कभी गम दे जाती है
सत्ता आती है .........

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

kumartarunyadav673@gmail.com

आनंद और मंगल की जड़ सत्संग हैं -संत सदगुरु महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज

बीसवीं सदी के महान संत सदगुरु महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज का प्रवचन को पूरा देखें 👇🙏👇 🙏🕉️ *जय गुरूदेव* 🕉️🙏 आनन्द और मंगल की जड़ : ...