नूर की तलाश थी नूर मिल गई।
खुदा तेरी दीदार जिंदगी बदल गई।।
रब तेरे इश्क में पागल सी हो गई।
दर-दर भटकती थी आसरा मिल गई।।
तेरी दीदार के लिए गिरी पर्वत पर बैठी थी।
आस्था विश्वास के साथ तेरी दिन रैन सुमिरन करती थी।।
1 दिन की बात कहूं तेरी दीदार हो गई।
नूर की तलाश थी नूर मिल गई ।।
मेरी अंधेरी जिंदगी में बहार सी छा गई।
वर्षों की साधना का खुशी मिल गई।।
दिन रैना सब अब दिन में बदल गई।
चारो दिशा तू नजर आया जिंदगी बाग बाग हो गई ।।
नूर की तलाश थी नूर मिल गई।
बहुत आरजू थी जिंदगी बदल गई।।
शुक्रवार, 5 जनवरी 2018
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
आनंद और मंगल की जड़ सत्संग हैं -संत सदगुरु महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज
बीसवीं सदी के महान संत सदगुरु महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज का प्रवचन को पूरा देखें 👇🙏👇 🙏🕉️ *जय गुरूदेव* 🕉️🙏 आनन्द और मंगल की जड़ : ...

जयगुरू सुपर
जवाब देंहटाएं