यहां पर आप को दुनिया का सबसे शानदार और रोचक तथ्य के बारे में बताया जाएगा और हिंदुस्तान के अलावा पूरा विश्व के बारे में

मेरे बारे में

Breaking

शनिवार, 6 जनवरी 2018

बसंती का मौसम आया

बसंत का मौसम आया
संग में हरियाली लाया
सबके होंठ उमंग छाया
कु कू कोयल बोले
सबका खुशी से दिल बोले
बसंत का मौसम आया
संग में हरियाली लाया
फूलों का पंखुड़ियां खिले
पतझड़ को झकझोरे
पौधे से नया कोंपल  निकले
अपने नवीन जीवन को ले अड़से
झूम-झूम सरसों ललके
बसंत का मौसम आया
संग में हरियाली लाया
बसंती हवा बहती
दिल दिमाग को उमंग दे भर्ती
ठंडी गर्मी के बीच रहती
अपने अरमां संजोए रखती
बसंत का मौसम आया
संग में हरियाली लाया
सबके होंठ उमंग छाया
पपीहा बोले पी पी पी
मानुष दिल बोले ही ही ही
बसंत का मौसम आया
संग में हरियाली लाया
पवन बसंती छाया
होंठ पर उमंग छाया
देखो देखो बसंती मौसम आया।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

kumartarunyadav673@gmail.com

आनंद और मंगल की जड़ सत्संग हैं -संत सदगुरु महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज

बीसवीं सदी के महान संत सदगुरु महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज का प्रवचन को पूरा देखें 👇🙏👇 🙏🕉️ *जय गुरूदेव* 🕉️🙏 आनन्द और मंगल की जड़ : ...