यहां पर आप को दुनिया का सबसे शानदार और रोचक तथ्य के बारे में बताया जाएगा और हिंदुस्तान के अलावा पूरा विश्व के बारे में

मेरे बारे में

Breaking

सोमवार, 19 फ़रवरी 2018

आज का प्यार

उसकी थी क्या यही उसूल
जो दगा देकर गई भूल
दिन रात वह मौज मनाती
रात दिन उसकी यादें तड़पाती
आज है किसी और के संग
खोंटनीति से प्यार को किया बदरंग
यही है उनकी अदा
इसलिए निकली वह बेवफा
मैंने उसे अपना समझकर
अपना मान लिया
वह मेरे दिल से खेल कर
तन्हा में जीना छोड़ दिया
मेरे यार कोई ना करनाप्यार
आज का प्यार
जीना कर देना लाचार
यार आज का प्यार
पूरा संसार
ना जीने ना मरने कर देगा बेकार
तरुण करना ऐसा प्यार
जो होगा दिलदार
और जिंदगी में ला देगा बहार
जो जिंदगी में खुशी के
फूल भर देगा आर पार
आज का प्यार
पूरा बेकार जो जिंदगी
को कर देगा तार-तार।।

1 टिप्पणी:

kumartarunyadav673@gmail.com

आनंद और मंगल की जड़ सत्संग हैं -संत सदगुरु महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज

बीसवीं सदी के महान संत सदगुरु महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज का प्रवचन को पूरा देखें 👇🙏👇 🙏🕉️ *जय गुरूदेव* 🕉️🙏 आनन्द और मंगल की जड़ : ...