यहां पर आप को दुनिया का सबसे शानदार और रोचक तथ्य के बारे में बताया जाएगा और हिंदुस्तान के अलावा पूरा विश्व के बारे में

मेरे बारे में

Breaking

सोमवार, 20 मई 2019

क्या सूरज की भांति चमकना चाहते हो

शायद अधिकांश व्यक्ति "आखिर क्यों" नामक फिल्म जरूर देखे होंगे जिसमें आप लोग यह गाना भी जरूर सुने होंगे कि" दुश्मन ने नहीं दोस्त ने यह काम किया है उम्र भर का गम यह इनाम दिया है" बहुत पॉपुलर सॉन्ग है और इसकी कहानी अगर ध्यान से देखेंगे आपके जीवन को रोमांचित कर देगा क्योंकि इस कहानी में एक ऐसा ऊर्जा को दिखाया गया है कि एक स्त्री के भीतर भी वह शक्ति है वह क्षमता है वह ऊर्जा है कि संसार में सूर्य की भांति चमक सकते हैं इसमें पात्र है कबीर साहब और उसकी पत्नी एक गायिका बहुत सौम्य प्रवृत्ति की थी आगे चलकर उसकी दूसरी बहन से कबीर साहब शादी कर लेते हैं और इसको छोड़ देते हैं और जबरन इसको घर से निकालना पड़ता है और यहां तक कह देते हैं कि तुम मेरे नाम के बदौलत मशहूर हो मिसेज कबीर साहब के नाम से और उन्होंने कबीर साहब की पत्नी ने प्रण किया कि मैं इसके नाम के सहारे नहीं जीऊंगी और वह निकल पड़ी। निकलती है तो वह जिस ऑफिस में काम करती थी उस ऑफिस में एक और लड़का था जो इस की गायकी को इसकी दोहे को इसकी हर एक दर्द भरी शायरी को एक गीत का रूप दिया और जब सुना तो सचमुच में हृदय परिवर्तन करने वाला था और उन्होंने उनको हौसला दिया और बाद में वही जब लेखिका बनी उसका नाम पूरा संसार में फैल गया और उसके नाम के फैलने से कबीर साहब के नाम पूरा धूमिल हो गया और अंत में जाकर के कबीर साहब को उसके नीचे झुकना पड़ा इसी प्रकार एक बात और है कहा जाता है "करोड़ों में एक सुरमा ही नाम करती है" आप लोग जरूर ही कहीं पर प्रोग्राम देखने जाते होंगे चाहे किसी भी तरह का प्रोग्राम क्यों ना हो उस में एक व्यक्ति गाते हैं और लाखों लोग सुनते हैं अगर वह सोच ले यह लाखों व्यक्ति हमको क्या कहें क्या होगा क्या नहीं होगा हौसला अगर पीछा कर ले तो नहीं कर पाएगा लेकिन लाखों में एक सूरमा नाम करती है उसी तरह से अगर आप सूर्य की भांति चमकना चाहते हैं अपने अंदर के ऊर्जा को जगाए रखिए हम हम में किस तरह की विद्वता है शक्ति है उसको निकालिए कोई भी कार्य छोटा नहीं होता है कोई भी कार्य बड़ा नहीं होता है कोई भी व्यक्ति छोटा नहीं होता है कोई भी व्यक्ति बड़ा नहीं होता है बल्कि वह अपने कर्म के अनुसार ऐसा होता है हिम्मत हारने के कारण कोई व्यक्ति छोटा होता है आज आप जितने भी शख्सियत है प्रसिद्ध हुए हैं उसके जीवनी को देखिएगा तो बहुत ही कष्ट में जीवन था लेकिन वह कस्टमर जीवन को जीते हुए अपने अंदर के उर्जा को जगाते हुए मंजिल की तरफ आगे बढ़ता गया तो वहीं जाकर के संसार में प्रसिद्ध हुए संसार में पॉपुलर हुए इसलिए अपने अंदर की विद्वता को लगाइए उसको निकालिए और उसको सम्मान के साथ आगे बढ़ाइए जरूर ही आप सूर्य की भांति चमकने लगेंगे आप सब देखते होंगे की वर्ग में ढेर सारा बच्चा रहता है पढ़ाया सबको जाता है लेकिन उस वर्ग में कोई एक बच्चा टॉप करता है इसके पीछे कारण क्या है सबका पढ़ाई एक समान था सब वर्ग में एक समान था लेकिन जो अपने कार्य के पीछे मेहनत किया लगन से किया वह वर्ग में टॉप हुआ उसी तरह आप जो कार्य कर रहे हैं उस क्षेत्र में लाखों होंगे लेकिन आप अपने कार्य के प्रति लगन के साथ मेहनत के साथ और दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ करिए और सूरज की भांति आप भी चमकेंगे आपका भी नाम रोशन होगा संसार में और असफलता आने पर हिम्मत को मत हरी क्योंकि और सफलता हौसला देता है और आगे बढ़ने के लिए और वह मंजिल पहुंचाने का अचूक रास्ता है इसलिए हटे नहीं हमेशा डटे रहें और अपने लक्ष्य के प्रति अधिक और निर्भीक होकर के आगे बढ़ते रहें जरूर हुई एक दिन आप सितारे की तरह आसमान में भी चमकते नजर आएंगे सूर्य की भांति चमकते नजर आएंगे सिर्फ दृढ़ इच्छाशक्ति लेकर के आगे बढ़िए और खासकर के युवाओं में आगे बढ़ने का जज्बा होता है दुनिया को बदलने का जज्बा होता है दुनिया को मोड़ने का जज्बा होता है इतिहास को परिवर्तन करने का जज्बा होता है और इतिहास लिखने का जज्बा होता है और भूगोल परिवर्तन करने का ताकत होता है सिर्फ अपने को आजमा कर देखना होगा धन्यवाद

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

kumartarunyadav673@gmail.com

अंतर अजब बिलास-महर्षि हरिनंदन परमहंस जी महाराज

श्री सद्गुरवें नमः आचार्य श्री रचित पुस्तक "पूर्ण सुख का रहस्य" से लिया गया है।एक बार अवश्य पढ़ें 👇👇👇👇👇👇👇👇 : प...