19 मई से पहले चारों ओर टीवी मीडिया पत्रकार नेता सब का बयान बाजी छाप रहे थे चारों ओर नेता की कोलाहल की आवाज सुन रहे थे जैसे ही सातवां चरण का वोटिंग खत्म हुआ अब मीडिया पत्रकार चिल्लाना शुरू कर दिया है और उसमें अधिकांश मीडिया पत्रकार ने यहां तक की दवा कर दिया है कि अब मोदी सरकार बनने वाला है पता नहीं इन सब को यह आंकड़ा कहां से आता है जबकि इससे पहले इलेक्शन का अगर आप देख ले अधिकांश फ्लॉपी रहा है चाहे दिल्ली का चुनाव हो चाहे 3 स्टेट का इससे पहले चुनाव हो यामहा कर्नाटक का चुनाव आप देख सकते हैं कि मीडिया के तुरंत उलट-पुलट हो जाता है फिर भी अभी मौसम है अपना टीआरपी बढ़ाने का और इस टीआरपी बढ़ाने के चक्र में सीट बढ़ा ना तो बाजी बनता है और अगर नहीं बढ़ाएंगे तो टीआरपी कैसे बढ़ेगा चलिए सरकार तो 23 मई फकके बाद बनेगा 23 मई को तो पता चल जाएगा किसका सरकार बनेगा और वर्तमान में मीडिया के अनुसार एग्जिट पोल के अनुसार तो सलमान लिए हैं कि आएगा तो मोदी ही अब एक बात यहां पर गौर करने वाला है अधिकांश मीडिया यूपी महाराष्ट्र पंजाब हरियाणा गुजरात मध्य प्रदेश उत्तरांचल बिहार पर जो सर्वे किए हैं और सब सर्वे किए हैं कि यहां पर इंडिया को औसत सीट मिलने वाले अगर सीट में इजाफा होता है वह बंगाल और उड़ीसा में अगर ऐसा होता है तो हिंदी पट्टी में जो सीट का कमी होगा उसका भरपाई हो सकता है जिस तरह से एग्जिट पोल मीडिया सर्वे दिखा रहे हैं तो इससे लगभग लगभग लग रहा है कि फिर एक बार मोदी सरकार ही आ रहे हैं और इसी के क्रम में आपको एक बात बताना रहता हूं कि यूपी में सपा बसपा के गठबंधन से इंडिया को बहुत ही क्षति का सामना करना पड़ा जहां पिछले इलेक्शन में 71 72 सीट आया था इस इलेक्शन में 36 का आंकड़ा दे रहा है अर्थात आधा कर दिया गया अगर वहां पर कांग्रेस सपा बसपा एक साथ आ जाते तो कहीं बीजेपी का खाता भी खुलवा और संभव हो जाता ऐसा मीडिया लो अनुमान लगा रहे हैं बात रहा बिहार का बिहार में भी हर सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला रहा जिसके कारण इंडिया को पैदा होते दिख रहा है और बंगाल में बीजेपी और TMC अब आ गए हैं यह देखना होगा कि बी 42 सीट वाले बंगाल में कौन अपना दबदबा दिखा पाते हैं लेकिन एक बात तो तय है अबकी बार वहां पर जो बीजेपी का एक सीट था वहां पर 12 सिर दिखाया जा रहा है किसी-किसी दिखाया जा रहा है और इसी तरह का आंकड़ा उड़ीसा में भी दिखाया जा रहा है गुजरात में एक सीट कम करके पूरा सीट पर कब्जा करने का रिकॉर्ड दिखाया जा रहा है और ऐसे ही हरियाणा में भी और इसी तरह से छत्तीसगढ़ राजस्थान में भी दबदबा कायम रहने की संभावना है यह तो मीडिया का अपना हुआ बयान बाजी मीडिया का अपना टीआरपी इसके अंदर तह में जाकर सोचे क्या हद तक ऐसा सही हो सकता है तो इसका आंसर यही होगा कि विपक्षी में एकता नहीं होने के कारण और कोई मुद्दा नहीं रहने के कारण और बेवजह से मजा मुद्दा उछाल करके खुद फंसने के कारण विपक्षी को आज सब जगह शीत में कमी का सामना करना पड़ रहा है वस्तुत और हकीकत 23 मई को कुछ भी हो चाहे पूर्ण बहुमत आए या पूर्ण बहुमत नहीं आए चाहे जोड़-तोड़ करके कुछ भी हो लेकिन सभी आशंकाओं को दूर करते हुए एक बात पूरा तय हो चुका है कि जहां तक की सभी क्षेत्र के मीडिया चाहे वह पक्ष की सराहना करने वाले हो या विपक्ष की सराहना करने वाले हो सबके मन में एक बात तो घर कर दिया है क्या फिर मोदी सरकार दबे जुबान जरूर वह भी अब इसका समर्थन कर रहे हैं 23 मई को रिजल्ट जो भी आए लेकिन सभी पक्ष विपक्ष दबे जुबान से एक ही बोली बोल रहे हैं क्या फिर मोदी सरकार तो दबे जुबान कहता है शायद मोदी है तो मुमकिन है बात ज्यादा असर कर गया है अब देखते हैं 23 मई को तब तक आप लोग मीडिया का टीआरपी बढ़ाने के लिए मीडिया का हौसला बढ़ाने के लिए देखते रहिए सुनते रहिए और आनंद उठाते रहिए
मंगलवार, 21 मई 2019
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
अंतर अजब बिलास-महर्षि हरिनंदन परमहंस जी महाराज
श्री सद्गुरवें नमः आचार्य श्री रचित पुस्तक "पूर्ण सुख का रहस्य" से लिया गया है।एक बार अवश्य पढ़ें 👇👇👇👇👇👇👇👇 : प...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
kumartarunyadav673@gmail.com