यहां पर आप को दुनिया का सबसे शानदार और रोचक तथ्य के बारे में बताया जाएगा और हिंदुस्तान के अलावा पूरा विश्व के बारे में

मेरे बारे में

Breaking

गुरुवार, 23 मई 2019

Blogging kaise kare

ब्लॉगिंग कैसे करें ? ब्लॉगिंग के लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन या मोबाइल के या तो गूगल में नहीं तो सबसे अच्छा अगर क्रोम एप्स है तो क्रोम एप्स में जाकर के ब्लॉग या ब्लॉगिंग सर्च करें सर्च करने के बाद सबसे ऊपर में जो आता है क्रिएट करने के लिए ब्लॉग वहां पर क्रिएट करना है क्रिएट करने के बाद फिर वहां पर आगे बढ़ना है और उसके बाद नाम मांगता है और नाम देने के बाद अगर आप ईमेल आईडी से नहीं जुड़े हैं तो सबसे पहले आप ईमेल आईडी दे करके फिर उसका पासवर्ड दे करके ओके करें उसके बाद फिर अपना जो साइट का या ब्लॉग का नाम रखना चाहते हैं वह नाम रखें और नाम रखने के बाद फिर उसको ओके कर दें और इस तरह से आपका ब्लॉग बनकर तैयार हो जाएगा फिर ब्लॉक बनने के बाद उसका फिर होम पेज कैसे क्रिएट करना है फिर अबाउट अस सबसे पहले ब्लॉक में चार चीजें रहना जरूरी है पहला होमपेज दूसरा अबाउट अस कांटेक्ट अस और दिस क्रीमी लेयर अगर यह चार चीज आपके ब्लॉग पर रहता है तब ही आपको ऐडसेंस का एप्रो मिल सकता है और जब तक आप को ऐडसेंस को अप्रूव नहीं मिलता है तब तक आप कितना भी प्रयास कीजिए आपका सब आर्टिकल लिखना वैसे ही रहेगा जैसे पहले से फेंक की तरह रहता है इसलिए सबसे पहले आपको अब आउट आफ कॉन्टेक्स्ट आफ डिस्पले का पेज बनाना होगा इसके लिए पेज ऑप्शन आता है पेज ऑप्शन में जाकर के वहां पर आप कांटेक्ट ऑफ डिसक्लेमर होमपेज और अबाउट्स बना ले और उसको फिर पुनः अपना ब्लॉगिंग पर सेट कर ले और उसके बाद आप जिस भी क्षेत्र से जुड़े हुए हैं उस क्षेत्र का आप आर्टिकल लिखते रहिए कम से कम 3 आर्टिकल रोज डालें अगर आप 3 आर्टिकल रोज डाल रहे हैं तो आपको जरूर ही 15 दिन के अंदर ऐडसेंस का अप्रूव मिल जाएगा अगर आपको ऐडसेंस को अप्रूव मिल जाता है तो उसके बाद आप ऐडसेंस के फाइल में जाकर के वहां पर जा कर के अपना चाहे दिन हो या चार हो आर्टिकल पर एड्स लगा सकते हैं और जितना चाहे उतना पैसा कमा सकते हैं अब यहां पर सवाल आता है कि ऐडसेंस भी लगने के बाद 2.ट्रैफिक कैसे बढे तो ट्राफिक बढ़ाने के लिए सबसे पहले आपको गूगल पर यह देखना होगा कि कौन ज्यादा सर्चिंग वार में आ रहा है चाहे एजुकेशन के क्षेत्र में हो पॉलिटिक्स के क्षेत्र में हो या संगीत के क्षेत्र में हो या हेल्थ के क्षेत्र में हो या मनोरंजन के क्षेत्र में हो उस तरह का आप अगर कीवर्ड का प्रयोग करते हैं और कीवर्ड के प्रयोग के बाद सर्च इंजन में जाकर के आपको लिखना होगा और पेस्ट करना होगा इस तरह से अगर आप करते हैं अगर आपका सर्च इंजन में ब्लॉगिंग का आर्टिकल आ जाता है तो आप मनपसंद ढेरों पैसा कमा सकते हैं अगर आप 4 से 5 आर्टिकल रोज लिखते हैं और आपका सर्च इंजन में अधिक बार आने लग गया है तो आप कम से कम 10 से ₹15000 महीना कमा सकते हैं बशर्ते आप इस पर एक बात का हमेशा ध्यान रखें किसी का भी नकल नहीं करें और जो भी एंड सेल्स ऐडसेंस का नियम है उसका कभी भी उल्लंघन नहीं करें और हमेशा ऐसा कि वर्ड का प्रयोग करें जो हमेशा सर्च बाढ़ में अधिक आता है और इस तरह से आप आराम से कमा सकते हैं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

kumartarunyadav673@gmail.com

अंतर अजब बिलास-महर्षि हरिनंदन परमहंस जी महाराज

श्री सद्गुरवें नमः आचार्य श्री रचित पुस्तक "पूर्ण सुख का रहस्य" से लिया गया है।एक बार अवश्य पढ़ें 👇👇👇👇👇👇👇👇 : प...