चुनाव का दौर खत्म हुआ वोटिंग का दौर खत्म हुआ और एग्जिट पोल का दौर शुरू हुआ और उस एग्जिट पोल में एनडीए को पूर्ण बहुमत तो दिखाया है और इसके साथ साथ बीजेपी को 300 का पार शीट दिखाया और जैसे ही मोदी को 300 पार पाकिस्तान में मच गया हाहाकार इलेक्शन से पहले पाकिस्तान एक धारणा मन में पाल रखा था धारणा यह था कि अबकी बार मोदी हार जाएगा और कांग्रेस की सरकार आएगी और मैं मनमर्जी काम करूंगा आतंकवादी भेजूंगा और फिर बात के लिए जबरन प्रयास करूंगा लेकिन हिंदुस्तान की जनता ने सोचा कि अगर मैं दूसरा पार्टी को चुन लूंगा यह पाकिस्तान अपना कायराना हरकत से बाज नहीं आएगा इसलिए इसको अगर कोई मजा चखा सकता है तो वह मोदी ही सिखा सकता है क्योंकि मोदी है तो हर काम मुश्किल नहीं है हर काम मुमकिन है और क्योंकि मोदी ने जो चुनाव लड़ा वह देश की जनता के नाम लड़ा चुनाव की पार्टी के बदौलत मोदी हर इलेक्शन कैंपेन में एक बात का हमेशा फोकस कर रहा यह हिंदुस्तान की जनता चुनाव लड़ रहा है मैं चुनाव नहीं लड़ रहा हूं और 23 मई को जैसे ही गिनती का कार्यक्रम शुरू हुआ तो 300 का पाठ जब काटा शो किया तो पाकिस्तान में हाहाकार मचेगा जबरन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को दबी जुबान तले ट्विटर के माध्यम से बधाई देना पड़ा और अब पाकिस्तान में मातम का दायरा छा गया है कि अब 5 साल अगर हम पाकिस्तान से आतंकवादी भेजेंगे तो हमको सर्जिकल स्ट्राइक का सामना करना पड़ेगा और 5 साल तक अब हमको जो है सर उठा कर के जीने का मौका नहीं मिलेगा क्योंकि फिर मोदी आ गया है और इसीलिए तो 23 तारीख से पहले ही पाकिस्तान के खुफिया एजेंसी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पाकिस्तान के सुरक्षा सलाहकार और सेना प्रमुख ने सब गुप्त रूप से मीटिंग किया कि अब क्या होगा मोदी आ रहा है और मोदी 300 के पार कर जाएगा और इतना सोच सोच कर के पाकिस्तानी ग्रुप में आ चुका है और आकार मची भी क्यों नहीं क्योंकि मोदी है यह घर में घुसकर मारता है आतंकवादी के ठिकाने को तबाह करता है और हिंदुस्तान की जनता कभी भी सर नीचा करके नहीं जीने के लिए सिखा है इसलिए वह ऐसा प्रधानमंत्री चुना जो कि पूरा देश के सर को गर्व से ऊंचा करके रखें और यह काम मोदी ही कर सकता था इसलिए मोदी को चुनाव चाहे 300 के पार हो अगर जरूरी परे तो 400 भी पार कर सकते हैं लेकिन पाकिस्तान को अब समझना पड़ेगा हिंदुस्तान की जनता की सोच बदल चुकी है अब पाकिस्तान को बदलने की जरूरत है और आतंकवादी पर कार्रवाई करने की जरूरत है और आतंकी फैक्ट्री को खत्म करने की जरूरत है और इसीलिए हिंदुस्तान की जनता ने चुना है अगर पाकिस्तान ने आतंकवादी को खत्म नहीं किया तो मोदी उसे खत्म कर देगा यह भली-भांति पाकिस्तान जान चुका है इसलिए पाकिस्तान में हाहाकार मचा हुआ है अब मेरा जो एजेंडा था वह नहीं चल पाएगा और इसी के रूम में दुम हिला रही थी महबूबा मुफ्ती जिसको हिंदुस्तान की जनता ने पूरी तरह से नकार दिया और खाता भी नहीं खुलने दिया और इससे एक फायदा और होगा बलूचिस्तान में राष्ट्रवादी विचारधारा पड़ेगा और मोदी जी को इसका सपोर्ट करना चाहिए और उसको एक राष्ट्र बनने में सपोर्ट करना चाहिए और वह आगे देखने के लिए मिलेगा तो यह बात अब आगे देखने लायक होगा लेकिन पाकिस्तान के अलावा अन्य देश में भी हड़कंप मचा हुआ है क्योंकि मोदी आ गया है
गुरुवार, 23 मई 2019
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
अंतर अजब बिलास-महर्षि हरिनंदन परमहंस जी महाराज
श्री सद्गुरवें नमः आचार्य श्री रचित पुस्तक "पूर्ण सुख का रहस्य" से लिया गया है।एक बार अवश्य पढ़ें 👇👇👇👇👇👇👇👇 : प...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
kumartarunyadav673@gmail.com