यहां पर आप को दुनिया का सबसे शानदार और रोचक तथ्य के बारे में बताया जाएगा और हिंदुस्तान के अलावा पूरा विश्व के बारे में

मेरे बारे में

Breaking

बुधवार, 12 जून 2019

Actor vijay life style

आज आप लोगों को दक्षिण के सुपरस्टार अर्थात दक्षिण भारत के सुपरस्टार जाना माना चेहरा और सबों के दिलों में राज करने वाले एक्टर जोशेफ विजय के बारे में बात करने जा रहा हूं विजय का पूरा नाम जोशेफ विजय चंद्रशेखर है और उसका निकनेम इलाया थालापाठी अगर उसकी प्रोफेशन की बात करें एक्टर भी हैं और प्रोड्यूसर भी हैं और सिंगर भी हैं 1984 में उन्होंने बतौर चाइल्ड एक्टर के रूप में अपना अभिनय का शुरुआत किया और और उसका बॉडी मेजरमेंट की बात करें तो 38 29-14 है उसका वजन 73 केजी लगभग हैं और उसकी हाइट की बात करें तो 5 फुट 10 इंच है उसके डेट ऑफ बर्थ की बात करें तो 22 जून 1974 को हुआ और उसकी वर्तमान उम्र 2019 की बात करें तो 44 वर्ष का हो गया रिलीजन उसका क्रिश्चन है अगर एक्टर विजय के पिता का नाम SA चंद्रशेखर और उसकी माता का नाम शोभा चंद्रशेखर जो एक पेशे से गायिका थी और एक्टर विजय वर्तमान में मैरिज लाइफ से हैं और उसके पत्नी के नाम संगीता सोनाली और उसकी पुत्री दिव्या साहा और एक पुत्र हैं जिसका नाम जॉनसन संजय हैं और अगर उसके फेवरेट भोजन की बात करें तो चिकन बिरयानी हैं और उसके फेवरेट एक्ट्रेस सिमरन है और फेवरेट एक्टर की बात करें तो अमिताभ बच्चन रजनीकांत और कमल हासन जी हैं अगर उसका खूबसूरत जगह की बात करें पसंदीदा जगह की बात करें तो लंदन उसका सबसे खूबसूरत जगह हैं और उसका पर फिल्म पर कमाई 20 करोड़ है और यह टॉप 10 दक्षिणी फिल्मी सुपरस्टार में गिने-चुने और हाइट 5 फुट 10 इंच यह पैसे से प्रोड्यूसर एक्टर और सिंगर भी हैं यह 84 में बतौर चाइल्ड एक्टर से अपना फिल्मी करियर का शुरुआत किया था इसका बॉडी मैनेजमेंट की बात करें तो 38 29-14 है आई कलर की बात करें तो ब्राउन हेयर कलर की बात करें तो ब्लैक और इसकी डेट ऑफ बर्थ की बात करें तो 22 जून 1974 को इसका जन्म हुआ नेशनलिटी की बात करें तो यह इंडियन है इसका बर्थप्लेस की बात करें तो चेन्नई इंडिया और इसका होम टाउन भी चेन्नई में ही है इसका एजुकेशन कॉलेज लोयोला कॉलेज चेन्नई......

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

kumartarunyadav673@gmail.com

अंतर अजब बिलास-महर्षि हरिनंदन परमहंस जी महाराज

श्री सद्गुरवें नमः आचार्य श्री रचित पुस्तक "पूर्ण सुख का रहस्य" से लिया गया है।एक बार अवश्य पढ़ें 👇👇👇👇👇👇👇👇 : प...