यहां पर आप को दुनिया का सबसे शानदार और रोचक तथ्य के बारे में बताया जाएगा और हिंदुस्तान के अलावा पूरा विश्व के बारे में

मेरे बारे में

Breaking

गुरुवार, 11 जुलाई 2019

Akshay Kumar life style

सभी मित्रों का स्वागत है आज आप लोगों के सामने अक्षय कुमार के लाइफ स्टाइल के बारे में बताने जा रहा हूं वह वर्तमान में बॉलीवुड में बहुत ही सक्रिय और उम्दा एक्टर हैं और उसके जैसा कलाकार फिल्म स्थान में कोई नहीं है क्योंकि वह वर्ष में 5 फिल्म कर लेता है ऐसा कोई भी एक्टर नहीं है और आज उसके लाइफ स्टाइल के बारे में आप लोगों को बताने जा रहा हूं अक्षय कुमार का रियल नेम है राजीव हरी ओम भाटिया निकनेम है उसका अक्की और उसका प्रोफेशन एक्टर और प्रोड्यूसर है और अब उसके जन्म डेट ऑफ बर्थ की बात करें तो 9 सितंबर 1967 को अमृतसर में हुआ था उसके पिता का नाम हरिओम भाटिया है और उसका अगर कास्ट की बात करें तो यह पंजाबी राजपूत है अब अक्षय कुमार के मदर के बारे में बात करें तो उसकी माता का नाम अरुणा भाटिया और सिस्टर अलका भाटिया वाइफ ट्विंकल खन्ना जिससे उसका शादी 2001 में हुआ था अगर उसके लव अफेयर्स के बारे में बात करें तो अनेकों एक्ट्रेस हैं उनमें जैसे पूजा भाटिया आयशा जुल्का रवीना टंडन शिल्पा शेट्टी प्रियंका चोपड़ा आदि अनेकों नाम है अंत में ट्विंकल खन्ना से शादी किए हैं उसका एक बेटा है और अरवब कुमार और एक बेटी है नितारा कुमार अक्षय कुमार के हाइट की बात करें तो 5 फुट 11 इंच है वजन 80 केजी के लगभग हैं उसके आई कलर डार्क ब्राउन है उसका हेयर कलर ब्लैक है उसकी नेशनलिटी की बात करें तो वह इंडियन है स्कूल तो उसका स्कूल का पढ़ाई डॉन बॉस्को हाई स्कूल कॉलेज की बात करें तो गुरु नानक कॉलेज मुंबई से वह कॉलेज का पढ़ाई किया उसका होमटाउन मुंबई इंडिया है उसका फेवरेट फूड मैंगो यानी आम उसका फेवरेट एक्टर अमिताभ बच्चन और फेवरेट एक्ट्रेस की बात करें तो श्रीदेवी हैं और उसका फेवरेट जगह की बात करें तो कनाडा गोवा है उसका फेवरेट कलर की बात करें तो ब्लू है अगर उसकी फिल्मी सैलरी की बात करें पर फिल्म ₹500000000 लेते हैं अगर उसके नेटवर्थ की बात करें 150 से मिलियन है उसका हाउस जुहू मुंबई में है उसका सबसे पसंदीदा खेल क्रिकेट है उसका सबसे क्लोज ली फ्रेंड की बात करें तो अजय देवगन है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

kumartarunyadav673@gmail.com

अंतर अजब बिलास-महर्षि हरिनंदन परमहंस जी महाराज

श्री सद्गुरवें नमः आचार्य श्री रचित पुस्तक "पूर्ण सुख का रहस्य" से लिया गया है।एक बार अवश्य पढ़ें 👇👇👇👇👇👇👇👇 : प...