यहां पर आप को दुनिया का सबसे शानदार और रोचक तथ्य के बारे में बताया जाएगा और हिंदुस्तान के अलावा पूरा विश्व के बारे में

मेरे बारे में

Breaking

गुरुवार, 18 जुलाई 2019

बजरंग बाण के पाठ से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं

बजरंगबली हनुमान के नाम से प्रसिद्ध अंजनी पुत्र पवनसुत राम के दूत और सीता माता के सबसे प्यारा जो हमेशा अपने भक्तों को सभी बिन बाधाओं से छुटकारा दिलाते हैं आज हम लोग बजरंग बाण के बारे में जानेंगे जो साधक अपने शुद्ध मन से श्रद्धा पूर्वक बार-बार बजरंग बाण के पाठ को दोहराते हैं तो उस पर बजरंगबली की कृपा बरसने लगती है उस पर बजरंगबली खुश हो जाते हैं उसके आत्मबल बढ़ने लग जाते हैं उसकी आत्मिक उन्नति होने लग जाती है उसके विकास धीरे-धीरे दूर होने लग जाते हैं साधक को प्रत्येक मंगलवार अगर शुद्ध अंतःकरण से पवित्र मन से एकाग्र चित्त होकर के बजरंग बाण का शुद्ध शुद्ध उच्चारण करता है तो उस पर बहुत कम समय में ही बजरंगबली प्रसन्न हो जाते हैं और उसके सभी समस्याओं का समाधान भी करते हैं उसकी सभी मनोकामनाएं का पूर्ति भी करते हैं बजरंग बाण का श्रद्धापूर्वक उच्चारण करने से उसका संकट बहुत जल्दी दूर हो जाता है हनुमान जी की कृपा से उसके अंदर दिव्य शक्ति प्रज्वलित हो जाती है और उसके चारों ओर एक वायुमंडल का दिव्य गुण का आभामंडल बन जाता है जिसके कारण उसके अगल बगल संकट जो आने वाले होते हैं वह दूर हो जाते हैं क्योंकि वह सबवे को नाश करने वाले हैं अतः श्रद्धा युक्त होकर के नित प्रति अभ्यास करते रहने से बजरंगबली हमेशा उस पर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखते हैं और खास करके साधक को बजरंग बाण का ध्यान अवश्य करना चाहिए जो साधक अगर हर मंगलवार को बजरंग बाण का पाठ तो कर ही रहे हैं और इसके अलावा अगर वह नित्य प्रति हनुमान जी के रूप का ध्यान करते हैं और बजरंग बाण का शुद्ध शुद्ध उच्चारण करके और ध्यान बजरंगबली का करते हुए अगर पाठ करते हैं तो उसमें स्वत ही एक आत्मिक उन्नति होने लगती है स्वत ही उसके अंदर एक उर्जा का संचार होने लगता है और उसके मन में शुद्ध विचार शुद्ध प्रवृत्ति स्वता ही जागृत होने लगती है और उसके चारों ओर एक पॉजिटिव वातावरण तैयार होता है जिससे उसका मस्तिष्क और तीव्र हो जाता है और एक किस्म का उसके अंदर तेज और आज प्रकट होता है ऐसा और किसी व्यक्ति में नहीं होता है और यह केवल उसी भक्ति में होता है जो नित्य नियम पूर्वक निष्ठा के साथ बजरंग बाण का पाठ हर मंगलवार को करते हैं और हमेशा साधक को एक बात का ख्याल रखना चाहिए कि पाठ करते वक्त दूसरे तरह का कोई भी ख्याल अपने मन में नहीं आने देना चाहिए केवल हनुमान जी का ध्यान करते हुए बजरंग बाण का पाठ करना चाहिए और हमेशा उसकी का भजन में लीन रहना चाहिए तब जाकर के विशेष फल मिलता है नहीं तो अगर बजरंग बाण का पाठ कर रहे हैं और मन कहीं और राम आए हुए हैं तो इससे थोड़ा फल मिलता है अगर पूरा फल चाहते हैं तो आप को एकाग्र चित्त होकर के शुद्ध पवित्र हो करके बैठ कर के हर मंगलवार बजरंग बाण का पाठ करिए आप पर बजरंगबली बहुत जल्दी खुश होंगे प्रसन्न होंगे और आपके जीवन का सभी संकट और बाधाओं को दूर कर देंगे क्योंकि बजरंगबली बल बुद्धि विद्या शौर्य ऐश्वर्य और निर्भयता का प्रतीक है और संकट काल में अगर जो इस का स्मरण करते हैं तो उसका संकट को दूर करते हैं इसलिए इसे सब प्रेम से संकट मोचन भी कहते हैं अगर हनुमान जी का ध्यान कर रहे हैं और उसका बजरंग बान या हनुमान चालीसा का नित्य प्रतिदिन पाठ करते हैं तो उसका भौतिक सुख में काफी प्रगति होती है उच्च शिक्षा में भी उन्नति होता है और परिवार में शांति तो मिलता ही है और ऐसा भी कहा गया है कि बजरंग बाण का पाठ करने से व्यक्ति के बड़े से बड़े जो संकट होते हैं वह पल भर में खत्म हो जाते हैं और वह खुश में सुख में जिंदगी जीने लगते हैं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

kumartarunyadav673@gmail.com

अंतर अजब बिलास-महर्षि हरिनंदन परमहंस जी महाराज

श्री सद्गुरवें नमः आचार्य श्री रचित पुस्तक "पूर्ण सुख का रहस्य" से लिया गया है।एक बार अवश्य पढ़ें 👇👇👇👇👇👇👇👇 : प...