यहां पर आप को दुनिया का सबसे शानदार और रोचक तथ्य के बारे में बताया जाएगा और हिंदुस्तान के अलावा पूरा विश्व के बारे में

मेरे बारे में

Breaking

शनिवार, 20 जुलाई 2019

भगवान शिव की आराधना से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं

हिंदू धर्म के रिती रिवाज में एक मान्यता है की भगवान त्रिदेव हैं ब्रह्मा विष्णु और महेश और भगवान शंकर के बारे में कहा गया है कि वह कल्याण करने वाले हैं वह सबों के दुख हरने वाले हैं जो भक्त भगवान शिव की पूजा आराधना करते हैं उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है ऐसा शास्त्रों में और पुराणों में कहा गया है जो भक्त नित्य नियम पूर्वक सावन के महीनों में प्रतिदिन शिव चालीसा का पाठ करते हैं और वह भी शुद्ध और पवित्र होकर के मन में श्रद्धा और विश्वास के साथ शिव चालीसा नियमित रूप से बात करते हैं तो उस पर भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और उसका कल्याण करते हैं उसके हर संकट को हरते हैं उसको दुख से निकालते हैं जो भक्त शिव चालीसा का पाठ करते हैं तो उसके ऊपर भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और उसके मन में एक पॉजिटिव ऊर्जा का संचार होता है और उसके मन का सारा और दुख खत्म हो जाता है और ऐसा माना भी गया है कि अगर शिव चालीसा के साथ साथ महामृत्युंजय मंत्र का अगर जो भक्त या जो साधक अगर आप करते हैं तो उसको महाभय में नहीं जाना होता है उसका अकाल मृत्यु नहीं होता है उसका अकारण ही मृत्यु नहीं होता है उसका सभी प्रकार का दोष दूर होता है और जीवन जीते जी उसको सभी सुखों की प्राप्ति होती है और सभी तरह के क्लेश विपदा का नाश होता है दांपत्य जीवन सुख में बिकता है और उसके घर में हमेशा सुख शांति बनी रहती है और उसका जीवन में आनंद ही आनंद रहता है और जो साधक केवल भगवान शिव का मंत्र" ॐ नमः शिवाय "का जाप भी अगर नियमित रूप से सुबह शाम कर रहे हैं तो उस पर भी भगवान शिव बहुत खुश होते हैं और उसके मन में और उसके जीवन में शांति प्रदान करते हैं और उसके सभी बिगड़े हुए काम को बना देते हैं और उसका हर पल ख्याल रखते हैं क्योंकि कहा गया है कि भगत के बस में भगवान होते हैं और यह बात बिल्कुल सत्य है और इसका प्रमाण आपको अनेकों कथा अनेकों प्रसंग के द्वारा आप समझ सकते हैं आप कोई भी चालीसा को उठा लीजिए उसमें अन्य को प्रसंग है अनेकों कथा है और उसमें यह दृढ़ रूप से समझाया गया है कि किस तरह से भक्तों का सभी दुखों का नाश भगवान करते हैं इसलिए भक्तों को पूरे श्रद्धा निष्ठा और विश्वास के साथ मनोयोग पूर्वक नियमित रूप से एकाग्र चित्त होकर शुद्ध और पवित्र होकर सवेरे अगर शिव चालीसा का पाठ सब दिन करते रहते हैं तो उसका जीवन धन्य धन्य हो जाता है उसका अंत में कल्याण होता है और कहां गया है उसका अंत में बास शिवलोक में होता है वह शिवलोक जाता है क्योंकि भगवान शिव उसे मुक्ति दिलाकर ही छोड़ते हैं क्योंकि भगवान शिव बहुत ही हो घर दानी है भक्तों के कल्याण करने वाले हैं दुखों से छुटकारा दिलाने वाले हैं इसलिए भक्तों भगवान शिव के चरण में आइए नियमित रूप से शिव चालीसा का पाठ कीजिए महामृत्युंजय मंत्र का जाप कीजिए और समय मिलने पर ओम नमः शिवाय का जाप करते रहिए इससे आपका मन पवित्र होगा आपका तन पवित्र होगा और आप जो भी कार्य करेंगे सब आपका कार्य भी पवित्र होगा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

kumartarunyadav673@gmail.com

अंतर अजब बिलास-महर्षि हरिनंदन परमहंस जी महाराज

श्री सद्गुरवें नमः आचार्य श्री रचित पुस्तक "पूर्ण सुख का रहस्य" से लिया गया है।एक बार अवश्य पढ़ें 👇👇👇👇👇👇👇👇 : प...