आज मैंने सोचा कि क्यों ना आप लोगों के बीच ब्लॉग के बारे में बताएं
प्रायः हम लोग यूट्यूब पर अनेकों बार ब्लॉगिंग के बारे में सुनते आ रहे हैं आज उसी का तथ्य और उसी को आधार मानकर
और अपना जो अनुभव है उसके आधार पर आज आप लोगों को ब्लॉगिंग के कुछ बारीकियों को बताने का प्रयास करूंगा
हम लोग यूट्यूब पर अनेकों अनेक चैनल है जिस पर कहते सुनें
हैं कि ब्लॉगिंग करके लाखों कमा सकते हैं
हां यह बात सच है अगर ठीक तरीका से blogging करेंगे तो लाखों कमा सकते हैं लेकिन शुरू शुरू में ऐसा नहीं होता है
जिसके कारण कई युवा कुछ दिन प्रयास करते हैं फिर इसके ओर ध्यान नहीं देते हुए इनसे मुड़ जाते हैं
और इससे युवा में एक तरह का भ्रम पैदा होता है कि यह एक झूठा ही प्रचार-प्रसार है जबकि ऐसा नहीं है
आज हजारों युवा भारत में हजारों नहीं लाखों को लीजिए
बहुत ऐसे हैं जिसका भी उतना पता नहीं है फिर भी ब्लॉगिंग करके लाखो हजारों रुपया कमा रहे हैं
जो ही होता है
जो बढ़िया से समझ लेते हैं और बारीकियां से कार्य करते हैं तो उसको ब्लॉगिंग से फायदा होता है और वह मानते भी हैं और जो युवा ब्लॉगिंग का बारीकियां नहीं समझ पाते हैं और धड़ल्ले से ब्लॉगिंग करना प्रारंभ कर देते हैं
वह कुछ दिन रहने के बाद इससे अगर कुछ ज्यादा फायदा नहीं मिलता है तो वह इस साइट से अपना मुंह मोड़ लेते हैं
लेकिन दोस्तों ऐसा नहीं करें आज आप लोगों को मैं विश्वास दिलाता हूं कि आप जरूर सक्सेस करेंगे हिम्मत बांध करके और ब्लॉगिंग का बारीकियों कोशिश करके बहुत अच्छा तरीका से
आप ब्लॉगिंग कर सकते हैं आप हिम्मत के साथ आइए
ब्लॉगिंग करने के लिए लेकिन ब्लॉगिंग करने के लिए एक बात का विशेष ध्यान रखना होगा
प्रत्येक व्यक्ति में गुण होता है एक तरह से काबिलियत होता है आप अपनी काबिलियत को पहले आंकिए
आप किस क्षेत्र में ब्लॉगिंग करने के लिए सहमत हैं
किस क्षेत्र में काबिल हैं
किस क्षेत्र में अच्छे जानकार हैं
यह सभी तरह के तथ्य को अपने ध्यान में रखकर के पहले अलग में पहले सोच लीजिए
कोई नोटबुक में नोट कीजिए और आपका जिस जिस क्षेत्र में लगाव है
सब के विषय में
का एक डाटा बनाइए
उस डाटा बनाने के बाद आप सबसे पहले उसमें देखिए की सबसे अधिक रुचि सबसे अधिक लगाव और
सबसे ज्यादा ज्ञान हमको किस टॉपिक पर है
और वह topic को उठा लीजिए
और उसी से रिलेटेड अपने ब्लॉग साइट का नाम भी चयन कीजिए
सबसे पहले आपको फ्री में ब्लॉग स्पॉट बना सकते हैं
यह पूरा फ्री है इसमें कोई भी रुपया चार्ज नहीं लगता है
आप गूगल पर ब्लॉगिंग सर्च करेंगे तो
वहां पर जो फ्री ब्लॉग के लिए आएगा ऑप्शन वहां पर जा कर क्लिक कीजिए
और अपना फ्री वाला एक ब्लॉग बना लीजिए
शुरू शुरू में यह जो ब्लॉग बनता है ब्लॉक्स्पॉट बनता है
और यह ब्लॉग स्पॉट में आपको कई तरह का
फंक्शन सेट करना पड़ता है
और इस फंक्शन को सेट करने के बाद आप जो
टॉपिक पर शुरू में अपना टापिक लिए थे उसी को blog pr लिखेंगे और मन में एक संकल्प कि
इस टॉपिक पर लिखेंगे क्योंकि इस टॉपिक में हम ज्यादा जानते हैं
और समझा सकते हैं तो
उस टॉपिक में कम से कम 20 पोस्ट कीजिए
20 पोस्ट करने बाद अब सवाल यह कि यह पोस्ट को
रेन कैसे करेंगे तो इसके लिए ब्लॉक जिस साइट है
उसके बगल में डिस्क्रिप्शन होता है वहां पर आप सभी तरह के सर्च इंजन से बना रहता है
उसमें आप सर्च में डालकर करके उसको डन कीजिए
और उसके बाद आप अपना ब्लॉग लिखते और
इसके लिए आप जो है फेसबुक व्हाट्सएप टि्वटर का भी शुरू शुरू में सहारा ले सकते हैं
और यह सहारा आप तब तक ले जब तक आप को ऐडसेंस अप्रूवल नहीं मिल जाता है
अगर आपको ऐडसेंस का अप्रूवल मिल जाता है तो
आप भूल से भी अपने साइट पर अपने जो ब्लॉग लिखे हैं
उस पर क्लिक ज्यादा नहीं करें
नहीं तो इस पर ऐडसेंस एक्शन लेंगे
और आपके ब्लॉग को ब्लॉक भी कर सकते हैं
यह बात का हमेशा ध्यान रखेंगे लेकिन
अब सवाल रहा ऐडसेंस मिलेगा कैसे ऐडसेंस के लिए अप्लाई करना पड़ता है
और आपको तो शुरू में ही बता दिए हैं कि कम से कम 20 से 25 पोस्ट आप अपना जिस विषय पर लिखना चाहते हैं
उस रिलेटेड पोस्ट कीजिए उसके बाद तीन चार बात का ध्यान रखिए अबाउट्स कांटेक्ट इसी तरह से डिटेल होता है
4 तरह का डिटेल होता है वह डिटेल भरना जरूरी है
अगर वह डिटेल नहीं भरते हैं तो आप कितना भी प्रयास कीजिए आपको ऐडसेंस अप्रूवल मिलना नामुमकिन है
और इसके लिए आप यूट्यूब पर जाकर के अनेकों चैनल पर
यह 4 तरह का डिटेल पूरा बढ़िया से बताया गया है
और उसको ध्यान पूर्वक देखें और वह चारों चीज भर ले
उस चारों चीज को भरने के बाद तब अप्लाई करने के बाद
एक बात हमेशा ध्यान रखें कि आपका जितना भी पोस्ट डाला गया है
कोई भी पोस्ट कॉपी किया हुआ नहीं हो
किसी का कॉपीराइट नहीं हो और उसके बाद क्लिक नहीं करें और इस तरह से 15 दिन या महीना दिन के बाद
ऐडसेंस अप्रूवल होने लगता है
और उसके बाद आपको ईमेल के द्वारा मैसेज आ जाएगा कि
आपका ऐडसेंस अप्रूवल हो गया है
ऐडसेंस अप्रूवल होने के बाद आप उस पर क्लिक करेंगे
और उसके अंदर जाकर के सबसे पहले आप ऐड हो जाएंगे
और उसमें आप तरह से क्लिक करके अपना अपना तरह-तरह का ऐड्स लगा सकते हैं
और ऐड के लिए भी आप अधिक जानकारी के लिए यूट्यूब पर जाएं और वहां पर ऐडसेंस में फिर ऐड कैसे लगाते हैं
यह पूरा बारीकियां देख करके आराम से आप ऐड लगा सकते हैं
और ऐड लगाने के बाद आप अगर बढ़िया बढ़िया पोस्ट लिखते हैं
बढ़िया से बढ़िया पोस्ट करते हैं आपका गूगल में रन करने लगता है
तो आप चिंता नहीं कीजिए आपका कमाई शुरू हो जाएगा
और अगर आप पर ज्यादा से ज्यादा लोग फॉलो करेंगे
और देखेंगे क्लिक करेंगे तो आपको बहुत बेनिफिट होगा
और ऐडसेंस से ही ज्यादा बेनिफिट होता है
जब तक आपको ऐडसेंस नहीं मिलता है
तब तक कोई चांस नहीं है और आगे की कड़ी में भी आपको बहुत बढ़िया बताऊंगा आपको तो फ्री ब्लॉग हुआ
और फ्री ब्लॉग से आप चाहे तो जितना रुपया कमा सकते हैं उतना नहीं कमा सकते हैं
क्योंकि इसके लिए भी फिर ब्लॉग स्पॉट के बदले अलग से डोमेन खरीदना पड़ता है
और डोमेन खरीदने के बाद उसके बाद अपने ब्लॉग पर सेट करें
तब जाकर के जो भी बेनिफिट होता है
तब जाकर असली तरीका से आप पैसा कमा सकते हैं
इस तरह से प्रयास करें और इस से विशेष जानकारी हम अगले कड़ी में आपको देने का प्रयास करेंगे
और एक बात ध्यान रखें कि आप नित प्रति कम से कम तीन-चार पोस्ट करते रहें एल के लिए अगर आप इससे नाराज निराश हो जाते हैं मेरा प्रयास रहेगा कि हम आप को दिलासा दिलाएं और सपोर्ट करने का प्रयास करेंगे आप पहले इसका पूरा आर्टिकल पढ़कर के प्रयास कीजिए और मेरा मानना है कि आप ठीक ठीक समझ लेंगे और कर लेंगे और जो भी दिक्कत होगा तो आप यूट्यूब दीजिए बढ़िया है और अगर फिर भी नहीं समझते हैं तो हम उसको अगले कड़ी में समझाने का प्रयास करेंगे और पूरा बढ़िया से और अधिक अधिक पढ़ें और शेयर करें और ब्लॉगिंग के क्षेत्र में आइए आपका स्वागत है सबसे अच्छा करियर है सबसे अच्छा भविष्य है और इसमें लाखों युवा जुड़े हुए हैं आज सारे विश्व में भारत के आज लाखों युवा क्षेत्र में आगे आ रहे हैं आज और अभी तक अभी क्षेत्र में नहीं आए हैं तो आप जल्दी आइए और आप अपने टैलेंट को अपनी काबिलियत को दुनिया के सामने पड़ोसीए दुनिया हर चीज के काबिलियत को लेने के लिए तैयार है सिर्फ आपका इंतजार है आप आइए आपका स्वागत है।
रविवार, 22 सितंबर 2019
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
अंतर अजब बिलास-महर्षि हरिनंदन परमहंस जी महाराज
श्री सद्गुरवें नमः आचार्य श्री रचित पुस्तक "पूर्ण सुख का रहस्य" से लिया गया है।एक बार अवश्य पढ़ें 👇👇👇👇👇👇👇👇 : प...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
kumartarunyadav673@gmail.com