यहां पर आप को दुनिया का सबसे शानदार और रोचक तथ्य के बारे में बताया जाएगा और हिंदुस्तान के अलावा पूरा विश्व के बारे में

मेरे बारे में

Breaking

बुधवार, 11 मार्च 2020

अब वॉयस रिकॉर्डिंग के लिए फेसबुक देगा पैसे ,यह फिलहाल अमेरिका

-:अब वॉयस रिकॉर्डिंग के लिए फेसबुक देगा पैसे:-

लॉन्च किया Pronunciations प्रोग्राम

वॉयस रिकॉर्डिंग के लिए अब  मिलेंगे पैसे
पेपल एप पर कर सकेंग रीडिम

बहुत जल्दी ये भारत में भी


जहाँ एक तरफ जहां पूरी दुनिया में स्मार्ट स्पीकर द्वारा वॉयस रिकॉर्डिंग को लेकर एक बहस हो रही है, वहीं दूसरी ओर फेसबुक ने अब  अपना प्रोनाउंसिएशंस (Pronunciations) प्रोग्राम लॉन्च किया है।


 इस प्रोग्राम के तहत यूजर्स को वॉयस रिकॉर्डिंग के लिए अब पैसे दिए जाएंगे। इस प्रोग्राम की मदद से फेसबुक अपनी स्पीच रिकॉग्निशन टेक्नोलॉजी को बेहतर बनाने जा रहा है।


फेसबुक का यह प्रोग्राम उसके व्यू प्वाइंट मार्केट रिसर्च एप पर उपलब्ध है। इस प्रोग्राम के लिए आपको एक टेस्ट भी देगा होगा उसके बाद  यदि आप टेस्ट में पास होंगे तो इस प्रोग्राम में आपको शामिल किया जाएगा। 
इस प्रोग्राम के तहत पहले आपको  पोर्टल के साथ फेसबुक की फ्रेंडलिस्ट में से अपने किसी दोस्त का पहला नाम बोलकर रिकॉर्ड करना पडेगा। 
इसके बाद इसी प्रक्रिया को 10 दोस्तों के नाम के साथ दोहराना होगा।
एक सेट पूरा होने पर फेसबुक आपको 200 प्वाइंट देगा। 
1,000 प्वाइंट होने के बाद आपको PayPal के जरिए 5 डॉलर यानी करीब 359.92 रुपये मिलेंगे।
 ऐसे में अब देखा जाए तो 1,000 से कम प्वाइंट होने पर आप रीडिम नहीं कर पाएंगे।

 रिकॉर्डिंग को लेकर फेसबुक का यह  कहना है कि वॉयस रिकॉर्डिंग को यूजर्स की प्रोफाइल से कनेक्ट नहीं किया जाएगा। फेसबुक का यह प्रोग्राम फिलहाल अभी अमेरिका में ही उपलब्ध है। इस प्रोग्राम में 18 साल से अधिक उम्र के यूजर्स हिस्सा ले सकते हैं । 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

kumartarunyadav673@gmail.com

अंतर अजब बिलास-महर्षि हरिनंदन परमहंस जी महाराज

श्री सद्गुरवें नमः आचार्य श्री रचित पुस्तक "पूर्ण सुख का रहस्य" से लिया गया है।एक बार अवश्य पढ़ें 👇👇👇👇👇👇👇👇 : प...