
हवाओं पर लिखा मैंने
दिल का दर्द कहा मैंने ।।1।।
प्यार का गीत कहा मैंने
दिल की बात कहा मैंने ।।2।।
मौसम पे पहरा दिया मैंने
दिल की आहट सुना मैंने ।।3।।
तेरा दिल का दर्द सुना मैंने
यादों में सारी रात जागा मैंने।।4।।
हवाओं पर लिख दिया मैंने
प्यार का पैगाम दिया मैंने ।।5।।
आंखों की बात कहा मैंने
दिल की जज्बात कहा मैंने।।6।।
मेरा उम्र लग जाये कहा मैंने
प्यार मेरा जिंदा रहे कहा मैंने।।7।।
दिल की गहराई छू गया मैंने
क्या कोई गलत कह दी मैंने ।।8।।
👉तरुण यादव रघुनियां( मधेपुरा,बिहार)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
kumartarunyadav673@gmail.com