यहां पर आप को दुनिया का सबसे शानदार और रोचक तथ्य के बारे में बताया जाएगा और हिंदुस्तान के अलावा पूरा विश्व के बारे में

मेरे बारे में

Breaking

रविवार, 21 जून 2020

पिता से जीवन में बहार है

✍✍✍✍स्वरचित ✍✍✍✍

#happy father's day 


सोचने पर, और मांगने से पहले दे देते हैं
हर ख्वाब पूरा करते उसी को पिता कहते हैं।।
ऊंगलियों को सहारा देकर दुनिया धुमाते
मेरे हर हाव भाव को भर में समझते।।1।।

अपना भूखा है प्यासा फर्क नहीं पड़ता
मेरे लिए हमेशा भोजन का इंतजाम करता
सोचने पर, और मांगने से पहले दे देते हैं
हर ख्वाब पूरा करते उसी को पिता कहते हैं।।2।।

जबतक रहता जीवन पिता के साये में
हर दुख तकलीफ से बेफिक्र रहता।
सोचने पर, और मांगने से पहले दे देते हैं
हर ख्वाब पूरा करते उसी को पिता कहते हैं।।3।।

जहाँ भी जाते मेरे लिए ही सोचते रहते
जब घर आते तो कुछ लेकर आते हम खुश हो जाते।
सोचने पर, और मांगने से पहले दे देते हैं
हर ख्वाब पूरा करते उसी को पिता कहते हैं।।4।।

पिता हैं पालनकर्ता,सुखदाता, संकटहर्ता
हर दुख को हरने हमेशा तैयार रहता
सोचने पर, और मांगने से पहले दे देते हैं
हर ख्वाब पूरा करते उसी को पिता कहते हैं।।5।।

पिता से जीवन में किलकार और बहार हैं
जिसके ऊपर साया पूछो जिंदगी अंधार है
सोचने पर, और मांगने से पहले दे देते हैं
हर ख्वाब पूरा करते उसी को पिता कहते हैं।।

🙏🙏🌷पिता के चरणों में अर्पित कविता 🌷🙏🙏
✍✍✍तरुण यादव रघुनियां ✍✍✍

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

kumartarunyadav673@gmail.com

आनंद और मंगल की जड़ सत्संग हैं -संत सदगुरु महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज

बीसवीं सदी के महान संत सदगुरु महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज का प्रवचन को पूरा देखें 👇🙏👇 🙏🕉️ *जय गुरूदेव* 🕉️🙏 आनन्द और मंगल की जड़ : ...