खोज रहा चेहरे पर चार्मिग।
कहो कैसे मिलेगा।।1।।
अधिकार का हनन सरेआम करते हैं
गरीब मजलूमों को परेशान करते हैं ।
शांति कैसे मिलेगा ।।2।।
पीछे से दूध में पानी को फेंटते हैं
खुद का इमान को मटियामेट करते हैं।
बरकत कैसे मिलेगा।।3।।
मुफ्त का पैसे खोजते हैं
मेहनत करने से डरते हैं।।
समृद्धि कैसे मिलेगा ।।4।।
केस को सप्ताह में डाई करते हैं
दिखने के लिए भेजा फ्राई करते हैं
मन को शांति कैसे मिलेगा ।।5।।
ठाट बाट से सड़कों पर चलते हैं
चोर,उचक्कों से मुलाकात करते हैं
सुशील,नाम कैसे मिलेगा।।6।।
अपनों से बेकदर नफरत करते हैं
दुश्मनों को अपना कहते हैं ।
चैन कैसे मिलेगा ।।7।।
#तरूणयादवरधुनियां
#tarunyadavraghuniya
#raghuniya
#gajal
#kavita
#najm
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
kumartarunyadav673@gmail.com