यहां पर आप को दुनिया का सबसे शानदार और रोचक तथ्य के बारे में बताया जाएगा और हिंदुस्तान के अलावा पूरा विश्व के बारे में

मेरे बारे में

Breaking

सोमवार, 19 फ़रवरी 2018

पुरुषार्थी

पुरुषार्थी का राह बड़ा निराला
उसके आगे सभी कार्य प्याला प्याला
जंगल वन्य नदी झरना हो
सीमा का क्यों ना गरसर मैदान हो
कभी ना वह पीठ दिखाते
दुश्मन उसके डर से दुम हिलाते
पुरुषार्थी ।।।।
पुरुषार्थी का चोटी शिखर समान
हर सभी को देते हैं बड़े सम्मान
पुरुषार्थी आज के दिन में जैसे वीर जवान
शिक्षक कवि समाजसेवी और किसान
सदा कार्य में मगन है रहते
नदी की धारा जैसे बहते रहते
हैं करते रहते उसका इंसान गुणगान
यही कि आज के युग का सान
नहीं करते वह कभी अभिमान
आज करना है ऐसे पुरुषार्थी का पहचान
जिससे हो जाएगा देश का कल्याण
पुरुषार्थी के लिए तरुण से देखो
बाद में अपनी भाग रेखा देखो।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

kumartarunyadav673@gmail.com

अंतर अजब बिलास-महर्षि हरिनंदन परमहंस जी महाराज

श्री सद्गुरवें नमः आचार्य श्री रचित पुस्तक "पूर्ण सुख का रहस्य" से लिया गया है।एक बार अवश्य पढ़ें 👇👇👇👇👇👇👇👇 : प...