मां के बिना मेरा अस्तित्व कहां
मेरा पहचान कहां मुझे ज्ञान कहां
कुछ भी नहीं
मां तो मां है
ज्ञान की साला पहला पाठशाला
संस्कार की जननी सब कुछ तो मां है
मां के बिना मैं कहां
मां है तो सारा जहां है
होठों पर मुस्कान है मां
हर खुशी का नाम है मां
दुख से दूर करने का नाम है मां
मां तो मां है
मां ममता है
हर गलतियों की माफी साला है मां
ज्ञान की खजाना है मां
मां ही तो बनाते हैं महान
जो आगे चलकर करते हैं नाम
जिसके गोद में पल भर के पाते हैं ज्ञान
क्योंकि मां ही दिए हैं यह जान
उसके बिना कहां दुनिया जहान
मां दया है
हर दुखों में साया है
रविवार, 13 मई 2018
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
अंतर अजब बिलास-महर्षि हरिनंदन परमहंस जी महाराज
श्री सद्गुरवें नमः आचार्य श्री रचित पुस्तक "पूर्ण सुख का रहस्य" से लिया गया है।एक बार अवश्य पढ़ें 👇👇👇👇👇👇👇👇 : प...
मात्री दिवस पर लिखा गया अति सुंदर कविता जो सबके हृदय के विमल कर देगा अति लोकप्रिय कविता जरूर पढ़ें
जवाब देंहटाएं