नारी हूं कमजोर नहीं
दुनिया में मुझसे बेजोर नहीं
मेरे बिना चारों ओर नहीं
मुझसे आगे कोई और नहीं ।।
भू से अंबर तक मेरी शान
द्वीप से महाद्वीपों तक मेरी पहचान
मैंने ही बढ़ाया मिशन चंद्रयान
फिर क्यों समझता मुझे नादान ।।
हर घर की शान हूं
सबकी पहचान हूं
सबके लिए कुर्बान हूं
लेकिन मत समझो नादान हूं ।।
मुझसे ही संसार सजी
हर घर में मैं हूं भरी
फिर क्यों लूं आसरा
क्योंकि मैं हूं सबकी सहारा।।
मां बनकर हर घर रहती
सभी का सहारा बनती
कभी बेटी कभी बनु बहु
फिर क्यों पीता मेरा लहू।।
अब मैं कितना सहूं
कितना बढ़ाओगे मेरा लहू
अब मैं फिर दुर्गा बनूं
दुष्ट का वमन करूँ ।।
बुधवार, 12 दिसंबर 2018
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
अंतर अजब बिलास-महर्षि हरिनंदन परमहंस जी महाराज
श्री सद्गुरवें नमः आचार्य श्री रचित पुस्तक "पूर्ण सुख का रहस्य" से लिया गया है।एक बार अवश्य पढ़ें 👇👇👇👇👇👇👇👇 : प...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
kumartarunyadav673@gmail.com