सूर्य और चांद दोनों है प्रधान
आगे बढ़ने का देता ज्ञान
सूरज चांद दोनों है प्रधान
सदा देता आगे बढ़ने का ज्ञान
अतीत से अभी तक प्रधान
प्रतिदिन करता समय पर काम
दिन में धूप से कर्ता विश्व कल्याण
ऊर्जावान होने का देता अभय दान
रैन में चंद्रमा शीतल चमक से करता काम
शीतलता से काम करने का अमित ज्ञान
दोनों है यूनिवर्स में प्रधान
सदा देता एकता का ज्ञान
सदा अपने पथ पर करता काम
उमंग से काम करने का देता ज्ञान
दोनों है अतीत से प्रधान
सूरज और चांद।।
सोमवार, 28 जनवरी 2019
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
अंतर अजब बिलास-महर्षि हरिनंदन परमहंस जी महाराज
श्री सद्गुरवें नमः आचार्य श्री रचित पुस्तक "पूर्ण सुख का रहस्य" से लिया गया है।एक बार अवश्य पढ़ें 👇👇👇👇👇👇👇👇 : प...
कमाल
जवाब देंहटाएं