यहां पर आप को दुनिया का सबसे शानदार और रोचक तथ्य के बारे में बताया जाएगा और हिंदुस्तान के अलावा पूरा विश्व के बारे में

मेरे बारे में

Breaking

शुक्रवार, 12 अप्रैल 2019

नारी और गाड़ी क्या पीछा नहीं करना चाहिए

 आप सब को देखते होंगे कि आज समाज के दौड़ में एक चीज का सब कोई पीछा करते हैं वह नाम आता है गाड़ी का और दूसरा आता है नारी का
अगर आप सड़क पर रोड पर हाईवे पर कहीं भी चलते हैं तो आप को ओवरटेक करता हुआ जरूर मिलेगा और वह है ओवरटेक करने से क्या होता है पहला तो आगे बढ़ेगा या नहीं बढ़ेगा एक समस्या है
 और सबसे बड़ी समस्या यह है कि वह दुर्घटना के बहुत नजदीक पहुंच चुका होता है उसी तरह से समाज में अनेक मनचला नाड़ी का पीछा दौड़ लगाते रहते हैं और यह उसको जहन्नुम की ओर ले जाने का रास्ता है और इससे तो समाज में उसका मान का हानि होता ही है और उसके साथ साथ पूरे परिवार का वह सिर को नीचा कर देते हैं तो एक तरह से कह सकते हैं कि" गाड़ी और नाड़ी का पीछा नहीं करना चाहिए "

"जो गाड़ी और गाड़ी का पीछा करते हैं वह बर्बाद हो जाते हैं"

 उसके जीवन में कोई सुख शांति की अनुभूति नहीं होती सिर्फ तन्हा की अनुभूति होती है सिर्फ जिल्लत मिलती है और कुछ नहीं इसलिए आज के समाज में इस तरह के बात पर गौर से सोचना होगा और आगे बढ़ने के लिए एक कदम आगे बढ़ाएं और सच्चे और अच्छे रास्ते सुनिए ओवरटेक जीवन मत जिए अपना अलग रास्ता बनाएं और दुनिया में सितारों की तरह चमक करके सब जगह छा जाइए। गाड़ी और नारी दोनों का पीछा करने से रुपया का खर्च बढ़ जाता है और कितना भी खर्चा करें वह कम ही पड़ जाता है क्योंकि गाड़ी में आप कितना भी तेल डालते रहिए वह कभी भरता नहीं है और नारी का अब कितना भी पीछा कीजिए आपका मन भरने वाला नहीं है इसलिए इन सब से बचिए और अपने पर आत्म संयम ता लाइए जिससे समाज में और अपने परिवेश में अच्छा नाम होगा और रुपया पैसा के खबर से बचेंगे और आपके आय में वृद्धि भी होगा इसलिए युवाओं सावधान यह दोनों आपके लिए खतरे की घंटी है इससे को छोड़िए इससे मुंह मोड़ के और अपना रास्ता की ओर दौड़िए। जरूर ही कामयाबी मिलेगी।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

kumartarunyadav673@gmail.com

अंतर अजब बिलास-महर्षि हरिनंदन परमहंस जी महाराज

श्री सद्गुरवें नमः आचार्य श्री रचित पुस्तक "पूर्ण सुख का रहस्य" से लिया गया है।एक बार अवश्य पढ़ें 👇👇👇👇👇👇👇👇 : प...