यहां पर आप को दुनिया का सबसे शानदार और रोचक तथ्य के बारे में बताया जाएगा और हिंदुस्तान के अलावा पूरा विश्व के बारे में

मेरे बारे में

Breaking

शुक्रवार, 12 अप्रैल 2019

अपने परिवार के साथ समय बिताएं

 खास करके बड़े बड़े देशों में बड़े बड़े उद्योग कारखाना लगे रहने के कारण सभी अपने अपने कार्य में व्यस्त रहते हैं यहां तक कि बाल बच्चे भी अपने अपने कार्य में व्यस्त रहते हैं माता पिता भी कमाई के पीछे अपने बच्चे का ख्याल नहीं कर पाते हैं उस पर ध्यान नहीं दे पाते हैं जो अपना बच्चा को प्यार देना चाहिए वह नहीं दे पाते हैं यह बहुत ही खतरनाक होते जा रहा है आज के दौर में खास करके इस गतिशील दुनिया में सब इलेक्ट्रिक की ओर दौड़ रहे हैं और अपने परिवार से अपने समाज से दूर होते जा रहे हैं जो कि बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है इससे आपको बचना होगा अगर घर को परिवार को समाज को अपने बाल बच्चे को सुधारना है और बचाना है तो अपने परिवार के साथ समय दीजिए वक्त बताइए अपने बाल बच्चा से प्यार कीजिए और उसे सनी भी दीजिए और सुन भी लीजिए इससे आपका घर सुख में होगा आपका आस-पड़ोस सुख में होगा और जिससे सामाजिक में होगा अगर समाज सुख में होगा तो देश विश्व में होगा अगर देश हित में होगा तो सब कुछ ठीक है कोई भी कार्य किसके लिए किया जाता है अपने परिवार के लिए किया जाता है अगर वह काट कर रहे हैं फिर भी आप अपने परिवार के साथ जो समय बिताना चाहिए जो समय देना चाहिए नहीं दे रहे हैं तो वह पैसा क्या काम का वह रुपया किस लिए इस बात को सोच कर के इस बात पर गौर करके एक कदम आगे बढ़िए और अपने परिवार के साथ समय बिताएं खुशहाली जिंदगी बिताएं और दूसरों को प्रेरणा दे और दूसरों का प्रेरणा स्रोत बने यही प्रेरणा स्रोत आपके आने वाले पीढ़ी पर पड़ेंगे और खास करके अपने शिशु जो हैं बच्चे जो हैं उस पर ज्यादा पढ़ते हैं नहीं तो आज बड़े बड़े देशों में सब अपने कार्य में व्यस्त रहते हैं और अपने बच्चे को जोरदार प्यार देना चाहिए नहीं दे पाते हैं वही बच्चे आगे चलकर व्यसन का शिकार हो जाते हैं और टेंशन में जीवन बिताते हैं और पारिवारिक कलह पैदा होता है और इतना ही नहीं वही जब आगे चलकर घर बसाते हैं तो उसमें ही अधिक से अधिक तलाक की संभावना बनी रहती है इसलिए आप सब बात पर गौर करते हुए अपने परिवार अपने समाज अपने बच्चे से स्नेह कीजिए और उसके साथ समय भी दीजिए और साथ साथ अपना कार्य भी करते रहिए
 धन्यवाद

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

kumartarunyadav673@gmail.com

अंतर अजब बिलास-महर्षि हरिनंदन परमहंस जी महाराज

श्री सद्गुरवें नमः आचार्य श्री रचित पुस्तक "पूर्ण सुख का रहस्य" से लिया गया है।एक बार अवश्य पढ़ें 👇👇👇👇👇👇👇👇 : प...