यहां पर आप को दुनिया का सबसे शानदार और रोचक तथ्य के बारे में बताया जाएगा और हिंदुस्तान के अलावा पूरा विश्व के बारे में

मेरे बारे में

Breaking

सोमवार, 15 अप्रैल 2019

युवा को क्या चाहिए

 युवा को वर्तमान की बात करें तो
" रोजगार चाहिए
 शानदार मकान चाहिए
 और खुशहाल परिवार चाहिए और कुछ नहीं"
वर्तमान के परिदृश्य में बच्चा का एक ही मकसद होता है कि हम पढ़ लिख कर के अपने मकसद में कामयाब हो अच्छा जॉब पाए और जो मेरा लक्ष्य है उसे हासिल करें और अपना मनपसंद जीवन को जिए।
 लेकिन ऐसा हो पाता है क्या?
👉 इसके पीछे कारण है पहला युवा अपना लक्ष्य बीच रास्ते में भटक जाता है लटक जाता है कहीं और इसके कारण उसका मंजिल छूट जाता है और उसके लिए सिर्फ एक चारा रहता है जब उसका उम्र दांव पर लग जाता है तो उसका मैरिज कर दिया जाता है और फिर वही मजबूरी मजदूरी  करना रोजी-रोटी करना लगा रहता है
आखिर ऐसा क्यों?
👉👨‍🏫 जबकि युवाओं में जोश जुनून उत्साह सब भरा रहता है इतना रहने के बावजूद भी आज देश में करोड़ों युवा इस तरह से जीवन जीने के लिए मजबूर है
 इसके पीछे भी कुछ मनसा सिस्टम का भी है सरकारी तंत्र का बोलबाला बढ़ा बिगड़ है किसी को नहीं छोड़ता अनेकों जगह ठगी का बोलबाला है अनेकों जगह नेताओं का तांडव मचा हुआ है जिसके कारण आज एक युवा अपने लक्ष्य भटक गए हैं अपना लक्ष्य को छोड़ दिए हैं परिस्थिति के अनुसार अपना परिस्थिति को बदलिए लेकिन एक युवा
युवा का अगर हम उल्टा करें वायु होता है युवा में वायु के समान वेग होता है और दुनिया को मोड़ने का भी हौसला होता है और 95 परसेंट युवा एक ही मकसद होता है की शिक्षा ग्रहण करने के बाद अच्छा नौकरी ले और अपना परिवारिक जीवन अच्छा सुविधाएं सुखी संपन्न हो और होता ही यही है इस रोजगार के लिए लक्ष्य हटे नहीं डटे रहो जब तक लक्ष्य की प्राप्ति नहीं हो तब तक चैन से नहीं सोओगे तो जरूर ही मंजिल मिलेगी हौसला अगर हो तो मंजिल दूर नहीं होता आज के युवा को संकीर्ण सोच से निकलना होगा नौकर नहीं नौकरी खुद पैदा करना होगा मालिक बनना होगा जॉब के पीछे मत भाग्य ऐसा कॉल कीजिए कि आपके पीछे ही जॉब भागता हुआ नजर आए दुनिया के पीछा मत भाग्य दुनिया आपका पीछा भाग्य ऐसा कीजिए हां दुनिया का सहारा लीजिए लेकिन दुनिया के पीछे दौड़े मत अपने पीछे दुनिया को दौड़ा। युवा को अपने लक्ष्य प्राप्त करने के लिए निम्न उपाय करना होगा पहली बात
1.एक निश्चित विषय को चूज करना होगा
 .
2.समय का मेंटेन करना होगा
3.अपना लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करना होगा
4. नित प्रति अपने अंदर जोश पैदा करना होगा
5.सोशल नेटवर्किंग साइट से दूर रहना होगा
और एक अरमान लेकर चलना है कि दुनिया में कुछ करके दिखाना है अगर आप इतना मन में सोच कर के कार्य करेंगे तो आपका लक्ष्य दूर नहीं अर्थात दिल्ली दूर नहीं है इसलिए किसी एक को लश बना करके इसी बिंदु को ध्यान में रखते हुए अगर आप आगे की ओर बढ़ते हैं अपना ध्यान केंद्रित करते हैं युवा जो आज बेरोजगार है सबको रोजगार रहेगा और स्वावलंबी जीवन जिएंगे और दूसरे को भी जीने का रास्ता दिखाएंगे और सिखाएंगे आज की युवा में हर तरह का उत्साह है कुछ करने का सिर्फ से मार्गदर्शन की जरूरी है और मार्गदर्शन जिसको मिल गया और जो उसके अनुसार चल दिए वही दुनिया में नाम कमाता है उसी का सिक्का दुनिया में उछलता है और वही दूसरे का पूरक बन रहा है और बनता भी है आज के युवाओं को यह आलेख समर्पित है अर्पित है और मेरा प्रयास रहा है कि इस आलेख से किसी का जिंदगी सुधरे या उसमें सुधार आए तो हमें बहुत खुशी होगी धन्यवाद

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

kumartarunyadav673@gmail.com

अंतर अजब बिलास-महर्षि हरिनंदन परमहंस जी महाराज

श्री सद्गुरवें नमः आचार्य श्री रचित पुस्तक "पूर्ण सुख का रहस्य" से लिया गया है।एक बार अवश्य पढ़ें 👇👇👇👇👇👇👇👇 : प...