यहां पर आप को दुनिया का सबसे शानदार और रोचक तथ्य के बारे में बताया जाएगा और हिंदुस्तान के अलावा पूरा विश्व के बारे में

मेरे बारे में

Breaking

रविवार, 21 अप्रैल 2019

इस बार युवा इलेक्शन में ज्यादा दिलचस्पी ले रहे हैं और वोटिंग में कर रहे हैं

 इस बार का इलेक्शन बहुत ही दिलचस्प है क्योंकि सबसे ज्यादा युवा वोट डालने के लिए उत्सुक है और वोट डाल भी रहे हैं और सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर भी कर रहे हैं और अपना जोश जुनून जज्बात भी दिखा रहे हैं कि मैं एक ऐसे भारत के निर्माण के प्रति पद हूं कि मेरा भारत सबसे आगे हो सबसे महान हो यह ताकत आज के यूथ पावर में देख करके बहुत खुशी होती है क्योंकि कोई भी कार्यवाही कर सकते हैं पर वह वीरा आज के इलेक्शन में देखने के लिए बहुत ज्यादा मिल रहा है यह इलेक्शन सबों के लिए प्रेरणा काली और प्रेरणास्रोत साबित होगा क्योंकि इस बार के इलेक्शन में वोटिंग प्रतिशत भी बढ़ रहा है और इसके साथ साथ नेता का भी चुनाव सटीक तरीका से किया जा रहा है इस बार जिस भी पार्टी की सरकार बनेगी वह अच्छा नेतृत्व करेंगे और देश के भविष्य को अच्छा दिशा निर्देश देंगे और देश के भविष्य उज्जवल ता के लिए कार्य करेंगे पैसा देखने में आ रहा है वर्तमान के दौर में युवा अब बैठ कर सोने का कार्य नहीं करेंगे क्योंकि उसे पता है कि बैठने से कुछ नहीं होने वाला आगे आकर के डटकर मुकाबला करना है और ऐसे नेतृत्व को आगे लाना है जो देश के समाज के गांव के राज्य के विकास के प्रति उत्सुक हो और जो सब को रोजगार उपलब्ध कराए जो कालाबाजारी को दूर करें जो सभी तरह के सरिता को नष्ट करें और इसी के प्रति आज के युवा प्रतिबद्ध है और आगे भी बढ़ रहे हैं और जो भी वह अभी भी नहीं समझ पाए हैं तो वह अब जागरूक हो जाएं और अपना कर्तव्य को पहचान है और दूसरे को भी वोट देने के लिए प्रेरित करें क्योंकि यह अपना लोकतंत्र का पर्व है यह पर्व सबों के लिए हैं और सबसे ज्यादा यह महत्व उनके लिए ज्यादा है जो युवा हैं वह सब को प्रेरित करें आगे आए और समाज के तकदीर को बदलें क्योंकि युवा में ही जोश होता है और युवा ही समाज के बदलने का बीड़ा उठा सकते हैं और यह काम किसी और पर नहीं छोड़ना होगा युवा को ही करना होगा तो झट से तैयार हो जाइए और अपने कार्ड्स मेला करके इस लोकतंत्र के महापर्व को उसी तरफ से मनाएं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

kumartarunyadav673@gmail.com

अंतर अजब बिलास-महर्षि हरिनंदन परमहंस जी महाराज

श्री सद्गुरवें नमः आचार्य श्री रचित पुस्तक "पूर्ण सुख का रहस्य" से लिया गया है।एक बार अवश्य पढ़ें 👇👇👇👇👇👇👇👇 : प...