यहां पर आप को दुनिया का सबसे शानदार और रोचक तथ्य के बारे में बताया जाएगा और हिंदुस्तान के अलावा पूरा विश्व के बारे में

मेरे बारे में

Breaking

रविवार, 21 अप्रैल 2019

नेता समाज में जहर घोल रहे हैं

वर्तमान की दौड़ में राजनीति की दिशा किधर जा रही है यह सबको पता है आज संप्रदायिकता समाज में एक तरह से जहर घोलने का कार्य कर रही है और जाए जहाज बनाने का कार्य आज के नेता कर रहे हैं इस तरह की मानसिकता को खत्म करना होगा और यह मानसिकता खत्म करने के लिए सभी को आगे आना होगा वर्तमान के दौर की बात करें तो सभी नेता या तो धर्म जाति लिंग रूप रंग का मुद्दा बनाते हैं और अपना किस्मत को चमका आते हैं जो कि एक तरह से समाज में जहर घोलने के समान है और यह बहुत ही खतरनाक स्टंट है इसको खत्म करना होगा इसे खत्म करने के लिए चुनाव आयोग को एक दिशा निर्देश जारी करना होगा चाहे किसी भी पार्टी का कोई लीडर हो चाहे कोई भी क्यों न हो उसे एक सीमा में बांध कर रखना होगा धर्म और सांप्रदायिकता का बात नहीं करना है इस तरह की गाइडलाइन जारी करना चाहिए और जो ऐसा करते हैं तो उसे चुनाव लड़ने नहीं दिया जाएगा उसे अयोग घोषित कर दिया जाएगा यह एक तरह से रास्ता हुआ और इस पर लगाम लगेगा और जो नेता इस तरह का बयान देते हैं उसका हम हिंदुस्तान वासी बहिष्कार करें तो अच्छा होगा वर्तमान के दौर में एक और ट्रेड ज्यादा हो रहा है सेना का अपमान और राजनीति करें इस दोनों पर अगर जो नेता बयानबाजी करते हैं उस पर भी चुनाव आयोग को सख्त से सख्त कदम उठाना चाहिए और इसे आचार संहिता का उल्लंघन माना जाना चाहिए और उसे कड़ी कार्रवाई का डर भी दिखाना चाहिए तब जाकर के हमारा यह लोकतंत्र सुदृढ़ होने के रास्ते पर कारगर होगा नहीं तो आज नेता समाज में जहर घोल करके अपना अमृत पी रहे हैं अपने परिवार में ऐसो आराम का जिंदगी बिता रहे हैं ऐसी प्रवृत्ति में लीन रहा करते हैं 5 साल तक अय्याशी में डूबा रहता है और जब इलेक्शन आता है उस समाज में जहर घोल ते हैं और फिर वोट लेते हैं फिर 5 साल आराम करते हैं यह वक्त है जनता को जागने का यह वक्त है समाज को बदलने का यह वक्त है देश को बदलने का वक्त है नेता बदलने का और यह कार्य कौन करेंगे तो हिंदुस्तान की हर जनता करेंगे और इसका वीरा सबसे पहले युवाओं को उठाना पड़ेगा पीछा नहीं मुड़ना है सिर्फ आगे बढ़ते जाना है इसका संदेश लेकर जाना है और मेरा एक ही कहना है युवाओं से
" हिम्मत है तो भरो  उड़ान
 क्यों बैठे कर रहा गुमान"

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

kumartarunyadav673@gmail.com

अंतर अजब बिलास-महर्षि हरिनंदन परमहंस जी महाराज

श्री सद्गुरवें नमः आचार्य श्री रचित पुस्तक "पूर्ण सुख का रहस्य" से लिया गया है।एक बार अवश्य पढ़ें 👇👇👇👇👇👇👇👇 : प...