यहां पर आप को दुनिया का सबसे शानदार और रोचक तथ्य के बारे में बताया जाएगा और हिंदुस्तान के अलावा पूरा विश्व के बारे में

मेरे बारे में

Breaking

शुक्रवार, 26 अप्रैल 2019

रोम पोप का और मधेपुरा गोप का

एक बात जगजाहिर है कि रोम में पोप होता है और मधेपुरा में गोप ही सम्राट बनता है यह सदियों से आ रहा है यह मधेपुरा का इतिहास है आप इसका पूरा पृष्ठभूमि उठा लीजिए यहां पर गोप का ही शासन रहा है चुनाव या जंग के मैदान में कोई भी आ जाए लेकिन इसका मालिक यदुवंशी अर्थात गोप ही होता है बात रहा 2019 का इलेक्शन में तीन यदुवंशी भाग आजमा रहे हैं एक बात तो तय है चाहे कोई भी विजयी होगा लेकिन यहां पर सत्ता का मालिक कोई गोप यानी यदुवंशी ही होगा यह यहां का परंपरा रहा है इस इलेक्शन में कांटे की टक्कर है क्योंकि तीनों के पास अपना मजबूत वोट बैंक का आधार है एक तरफ एनडीए से जो उम्मीदवार है वह अपने को बैठे-बैठे जीतने का दावा कर रहे हैं जबकि की एक और महागठबंधन के जो उम्मीदवार हैं जो अपने को माय समीकरण का मसीहा समझता है और अपना को जितने का दावा कर रहे हैं और तीसरा जो है वह अपने को क्षेत्र का बेटा बता रहे हैं और वह हर वर्ग में अपना को वोट बैंक का हकदार मानते हैं और इतना ही नहीं बल्कि मेहनत भी घर-घर किए हैं सब दावा कर रहे हैं और इसका दावा है कि डेढ़ लाख युवाओं में कम से कम 120000 युवा हमारे साथ हैं फिर उसका फैमिली और उसके माता-पिता में जो है सब मुझे बढ़ती है इसलिए वह अपने को स्पष्ट कर रहे हैं कि मैं ही मधेपुरा का सम्राट हूं लेकिन यह बात तो आगे आने वाले समय में ही पता चल पाएगा और इसका फाइनल रिजल्ट 23 मई को आएगा और इस रिजल्ट में चाहे कोई भी हो लेकिन यहां का सम्राट यदुवंशी के ही हाथ में जाएगा और अब की बार किस करवट ऊंट लेता है यह तो वक्त ही बताएगा लेकिन अब यहां के परिदृश्य को बदलना होगा युवाओं को सोचना होगा चाहे कोई भी समीकरण हो सभी समीकरण को खत्म करना होगा सिर्फ एक समीकरण लागू करना होगा वह यह कि जो इस क्षेत्र पर सम्राट बनने का ख्वाब देख रहे हैं वह विकास की गाड़ी भी ले कर के आए और उससे अगर ऐसा नहीं करेंगे तो उसको खदेड़ दिया जाएगा यह हवा के मन में जेहन में घर कर गया है यह बात सोचना पड़ेगा जबकि अभी के दौर में नेता चुनाव आने पर ही नजर आते हैं वरना कहां गायब हो जाते हैं पता नहीं दिल्ली में दिल लगाए रहते हैं और अपने क्षेत्र से बेवफाई किए रहते हैं तो ऐसे में अब सोच समझ कर ही चुनना होगा और यह अपने क्षेत्र के भविष्य का सवाल है और इसका हल युवाओं के ही पास है और इसका निर्णय हम सबों को करना होगा हम यहाँ के वासी को सोचकर  करना होगा नहीं तो विकास की गाड़ी वैसी ही पड़ी रहेगी और जनता को सब नेता चूसते रहेंगे और वोट बैंक का हथियार बनाकर के तबाह करते रहेंगे और हम सब एकता नहीं रहने के कारण तबाह होते रहेंगे और यह बात तो है चुनेंगे कोई गोप लेकिन ऐसा सुनेंगे जो हमारे क्षेत्र का हमारे गांव का हमारे समाज का हमारे बच्चे का हमारे परिवार का भविष्य को अच्छा बनाएं अच्छी दिशा में ले जाए समाज को स्वच्छ बनाएं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

kumartarunyadav673@gmail.com

अंतर अजब बिलास-महर्षि हरिनंदन परमहंस जी महाराज

श्री सद्गुरवें नमः आचार्य श्री रचित पुस्तक "पूर्ण सुख का रहस्य" से लिया गया है।एक बार अवश्य पढ़ें 👇👇👇👇👇👇👇👇 : प...