एक बात जगजाहिर है कि रोम में पोप होता है और मधेपुरा में गोप ही सम्राट बनता है यह सदियों से आ रहा है यह मधेपुरा का इतिहास है आप इसका पूरा पृष्ठभूमि उठा लीजिए यहां पर गोप का ही शासन रहा है चुनाव या जंग के मैदान में कोई भी आ जाए लेकिन इसका मालिक यदुवंशी अर्थात गोप ही होता है बात रहा 2019 का इलेक्शन में तीन यदुवंशी भाग आजमा रहे हैं एक बात तो तय है चाहे कोई भी विजयी होगा लेकिन यहां पर सत्ता का मालिक कोई गोप यानी यदुवंशी ही होगा यह यहां का परंपरा रहा है इस इलेक्शन में कांटे की टक्कर है क्योंकि तीनों के पास अपना मजबूत वोट बैंक का आधार है एक तरफ एनडीए से जो उम्मीदवार है वह अपने को बैठे-बैठे जीतने का दावा कर रहे हैं जबकि की एक और महागठबंधन के जो उम्मीदवार हैं जो अपने को माय समीकरण का मसीहा समझता है और अपना को जितने का दावा कर रहे हैं और तीसरा जो है वह अपने को क्षेत्र का बेटा बता रहे हैं और वह हर वर्ग में अपना को वोट बैंक का हकदार मानते हैं और इतना ही नहीं बल्कि मेहनत भी घर-घर किए हैं सब दावा कर रहे हैं और इसका दावा है कि डेढ़ लाख युवाओं में कम से कम 120000 युवा हमारे साथ हैं फिर उसका फैमिली और उसके माता-पिता में जो है सब मुझे बढ़ती है इसलिए वह अपने को स्पष्ट कर रहे हैं कि मैं ही मधेपुरा का सम्राट हूं लेकिन यह बात तो आगे आने वाले समय में ही पता चल पाएगा और इसका फाइनल रिजल्ट 23 मई को आएगा और इस रिजल्ट में चाहे कोई भी हो लेकिन यहां का सम्राट यदुवंशी के ही हाथ में जाएगा और अब की बार किस करवट ऊंट लेता है यह तो वक्त ही बताएगा लेकिन अब यहां के परिदृश्य को बदलना होगा युवाओं को सोचना होगा चाहे कोई भी समीकरण हो सभी समीकरण को खत्म करना होगा सिर्फ एक समीकरण लागू करना होगा वह यह कि जो इस क्षेत्र पर सम्राट बनने का ख्वाब देख रहे हैं वह विकास की गाड़ी भी ले कर के आए और उससे अगर ऐसा नहीं करेंगे तो उसको खदेड़ दिया जाएगा यह हवा के मन में जेहन में घर कर गया है यह बात सोचना पड़ेगा जबकि अभी के दौर में नेता चुनाव आने पर ही नजर आते हैं वरना कहां गायब हो जाते हैं पता नहीं दिल्ली में दिल लगाए रहते हैं और अपने क्षेत्र से बेवफाई किए रहते हैं तो ऐसे में अब सोच समझ कर ही चुनना होगा और यह अपने क्षेत्र के भविष्य का सवाल है और इसका हल युवाओं के ही पास है और इसका निर्णय हम सबों को करना होगा हम यहाँ के वासी को सोचकर करना होगा नहीं तो विकास की गाड़ी वैसी ही पड़ी रहेगी और जनता को सब नेता चूसते रहेंगे और वोट बैंक का हथियार बनाकर के तबाह करते रहेंगे और हम सब एकता नहीं रहने के कारण तबाह होते रहेंगे और यह बात तो है चुनेंगे कोई गोप लेकिन ऐसा सुनेंगे जो हमारे क्षेत्र का हमारे गांव का हमारे समाज का हमारे बच्चे का हमारे परिवार का भविष्य को अच्छा बनाएं अच्छी दिशा में ले जाए समाज को स्वच्छ बनाएं
शुक्रवार, 26 अप्रैल 2019
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
आनंद और मंगल की जड़ सत्संग हैं -संत सदगुरु महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज
बीसवीं सदी के महान संत सदगुरु महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज का प्रवचन को पूरा देखें 👇🙏👇 🙏🕉️ *जय गुरूदेव* 🕉️🙏 आनन्द और मंगल की जड़ : ...

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
kumartarunyadav673@gmail.com