यहां पर आप को दुनिया का सबसे शानदार और रोचक तथ्य के बारे में बताया जाएगा और हिंदुस्तान के अलावा पूरा विश्व के बारे में

मेरे बारे में

Breaking

शनिवार, 13 अप्रैल 2019

हिन्दुस्तानी नेता बहुत प्रभावशाली होते हैं

आज आप लोग पत्र-पत्रिका के संपर्क में सभी रहते हैं अगर इससे में अगर आप चूक जाते हैं तो आज सबके घर में मोबाइल है उसमें भी स्मार्ट फोन में टच वाला उसमें हर कोई व्यक्ति चाहे यूट्यूब के माध्यम से हो चाहे न्यूज़ एप के माध्यम से हो समाचार देखते रहते हैं सुनते रहते हैं उसमें भी खास करके पॉलीटिशियन के बारे में कुछ ज्यादा सुनने को मिल ही जाता है आज इसी क्रम में हम लोग जानेंगे हिंदुस्तान के प्रतिभाशाली प्रभावशाली नेता के चरित्र और लक्षण के बारे में आप सबसे पुरानी पार्टी को ले लीजिए और उसके बाद जितना भी पार्टी बना है सभी के दल को ले लीजिए आज जितने भी नेता है उसमें अधिकांश क्रिमिनल केस है अधिकांश पर अनेकों योन उत्पीड़न केशो का इल्जाम लगा हुआ है अनेकों प्रॉपर्टी पर इल्जाम लगा हुआ को कब्जा किया हुआ है और यहां तक की अनेकों केस को भी रफा-दफा कर के बैठ गए हैं धमकी देने वाले में तो नाम सबसे पहले आता है और ऐसे व्यक्ति ही आज बरे बरे पोस्ट और नेतागिरी करने में माहिर हैं हो भी क्यों ना क्योंकि ऐसे ही व्यक्ति का बात सुना जाता है और उसके ही बात से बहकावे से लोग प्रभाव में आ करके उन्हें वोट भी देते हैं आज आपको एक बात बता देते हैं कि सिर्फ इलेक्शन के समय में जितना नेता को वक्त मिलता है जनता के सामने पेश होने का केस होता है हुजूरी बजाता है और जैसे ही चुनाव का माहौल खत्म हो जाता है चुनाव का मौसम गायब हो जाता है वैसे ही नेता सब गायब हो जाते हैं फिर कहां जाता है पता नहीं किस कंदरा में डूब जाता है पता नहीं कभी भी जनता से बात करते हुए मुखातिब होते हुए भविष्य में सुनने के लिए मिलता है नहीं तो अधिकांश सिर्फ देवता की तरह दर्शन देते हैं टीवी पर उसमें पत्र-पत्रिका के माध्यम से कुछ ज्यादा ही मिल जाता है और ऐसे ही नेता का गुणगान हम सभी करते हैं कि यह अच्छा है वह अच्छा है लेकिन आज देश की एक विडंबना है कि अधिकांश चाहे सांसद हो विधायक हो या एमएलए एमएलसी कोई भी हो सब ऐसी प्रवृत्ति में डूबे हुए हैं करोड़ों अरबों का घोटाला किए हुए हैं और ऐसे ही नेता आज अनेकों मंत्री और मंत्रिमंडल में शामिल है ऐसे ही नेता को अधिक तवज्जो दिया जाता है जिस पर ज्यादा भ्रष्टाचार का इल्जाम लगा हुआ हो ज्यादा क्रिमिनल केस हो और अनेकों प्रॉपर्टी के आए हुए उसका हाथ हो अगर इस टाइप के नेता आते हैं तो उसको ज्यादा मान सम्मान मिलता है यहां तक कि समाज में मान सम्मान मिलता है यह तो हुआ कॉमन बात बात करते हैं कि यह हमारे लिए और अन्य देश के लिए प्रभावशाली कैसे हैं यह अपने रुपया को पानी की तरह बहा देते हैं जिसमें में टीवी चैनल पर अपना विज्ञापन देने में अनेकों हथकंडा अपनाते हैं जिसका उसका प्रचार प्रसार अधिक से अधिक मात्रा में हो सके और यह रुपया जनता में नहीं बैठते हैं नहीं देते हैं जबकि यह जितना भी रुपया वह पानी की तरह आते हैं सब जनता के खून पसीने का पैसा होता है और वह कालाबाजारी करके अपने जेब में जमा कर लेते हैं और अपने अय्याशी के लिए पानी की तरह बहा देते हैं और यहां तक की जब जनता टीवी पर देखते हैं तो खुशी-खुशी घूमते हैं और यहां तक कि का बढ़ते हैं यह हमारे पार्टी के नेता है वह हमारे पार्टी के नेता है लेकिन हकीकत उसका प्रॉपर बात पर गौर नहीं करते हैं कि उस पर अनेकों क्रिमिनल केस हैं अनेकों दफा है अनेकों घोटाला किए हैं और यह सब को भूल जाते हैं क्योंकि यह आज हमारे समाज में एक तरह से ऐसा मानसिकता बन गया है कुछ पल के लिए सोचते हैं लेकिन असली बात उसके जो हवाबाजी हैं उस पर गौर करते हैं आज हमारे देश के बहुत से नेता है जिस पर अनेकों तरह का केस है फिर भी उनको चाहे देश में हो चाहे विदेश में हो उसके प्रभाव के कारण टीवी चैनल पर अपना विज्ञापन देने के कारण लोग उसके बहकावे में आ जाते हैं बड़ी-बड़ी संस्था भी बहकावे में आ जाते हैं और उसको पुरस्कार भी दे देते हैं अनेकों पुरस्कार आज इसका उदाहरण है एक तरह से कह सकते हैं कि आज जो व्यक्ति अपना पैसा टीवी चैनल पर अपना प्रचार प्रसार के लिए पानी की तरह बहा देते हैं और जनता के सामने जिसका ज्यादा प्रचार-प्रसार होता है वही बहुत अच्छा नेता साबित हो रहा है और इतना ही नहीं उसे ही ज्यादा सम्मान दिया जाता है लेकिन उसका व्यक्तित्व क्या है इसको आज नकार रहे हैं और इसी नकारने के कारण उसको अनेकों तरह का पुरस्कार दिया जा रहा है अगर उसके पूरे व्यक्तित्व पर गौर करके उसके सामाजिक रीति नीति पर गौर करके कुछ भी किया जाए तो आज जितने भी सांसद विधायक एमएलए एमएलसी मंत्री पोस्ट पर कोई भी हो सब को जेल के पीछे हवा खाना पड़ेगा और यह होगा भी नहीं क्योंकि आज की जनता अगर कोई निष्पक्ष या निर्दलीय उम्मीदवार उतारते हैं या उतरते हैं तो उसे कोई तवज्जो नहीं देते हैं और जब तक यह तवज्जो नहीं देंगे तब तक देश का भला नहीं होगा और इसी तरह घोटालेबाज भ्रष्टाचारी कालाबाजारी सत्ता में आते रहेंगे जाते रहेंगे और अपना अय्याशी करते रहेंगे और यह भोली भाली जनता मुंह देखते देखते उसका अपना गाल थपथपाते थपथपाते रह जाएंगे और कुछ नहीं मिल पाएगा सिर्फ नमक रोटी से ही गुजारा करना पड़ेगा इसलिए आज के नेता को पहचानना होगा उसके व्यक्तित्व को जानना होगा उसके बाद वोट डालना होगा तब जाकर के इस तरह के भ्रष्टाचारी अन्याय वादी नेता से छुटकारा मिलेगा तब जाकर देश का कल्याण होगा यह जो कह रहे हैं सिर्फ पढ़ने के लायक बात है करने के लिए एक परसेंट भी कोई नहीं है और सहमत भी नहीं होंगे क्योंकि उसके पास नहीं पैसा होगा नहीं कोई बलबूते होगा इसलिए उसका कोई शोहरत भी नहीं होगा और उसे कोई उतना अपना तवज्जो भी नहीं देंगे क्योंकि उसको लत लग गया है बरे बरे वादा करने वाले मुद्दा उठाने वाले और अगर ऐसा होता ही रहेगा तो हमारे देश में ऐसे ही प्रभावशाली नेता पैदा होते रहेंगे और वादा करते रहेंगे जीतकर वादा भुलाते रहेंगे और कभी भी देश का भला होगा यह तो संभव है लेकिन ऐसे नेता को पुरस्कार मिलेगा क्षेत्र पर जिला स्तर पर राज्य स्तर पर देश स्तर पर राष्ट्रीय स्तर पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्योंकि हम तो इतना आदि हो गये है कि कुछ सोचे समझे वोट  करते रहेंगे और देश में प्रभावशाली नेता पैदा होते रहेंगे ।आज के युवा को इस तरह की मानसिकता को खत्म करना होगा ।और युवा ही माहौल बदल सकते हैं ।

1 टिप्पणी:

kumartarunyadav673@gmail.com

अंतर अजब बिलास-महर्षि हरिनंदन परमहंस जी महाराज

श्री सद्गुरवें नमः आचार्य श्री रचित पुस्तक "पूर्ण सुख का रहस्य" से लिया गया है।एक बार अवश्य पढ़ें 👇👇👇👇👇👇👇👇 : प...