कन्याकुमारी से कश्मीर
कटक से कच्छ तक
हिंदुस्तान एक
विविधता है अनेक।।
हम सब हैं देश की संतान
संब मिल करते हैं इसका जय गान
जो इसके विरूद्ध आवाज उठाएगा
वह पाकिस्तान परस्त कहलाएगा ।।
जो देश के विरुद्ध आवाज उठाएगा
वह खुद ही देशद्रोही हो जाएगा
कोई नहीं बचा पाएगा
यहां पर सिर उठाकर नहीं जी पाएगा।।
देश भक्ति का पाठ वही पढ़ायेगा
जो किसान सेना नौजवान होगा
एकता अखंडता का ज्ञान देगा
दुश्मन के अरमाँ पर पानी फेर देगा ।।
जो देश के लिए काम करेगा
अपना जीवन कुर्बान करेगा
फिर भी नहीं अभिमान करेगा
प्यार पूरा हिन्दुस्तान में मिलेगा ।।
कटक से कच्छ तक
हिंदुस्तान एक
विविधता है अनेक।।
हम सब हैं देश की संतान
संब मिल करते हैं इसका जय गान
जो इसके विरूद्ध आवाज उठाएगा
वह पाकिस्तान परस्त कहलाएगा ।।
जो देश के विरुद्ध आवाज उठाएगा
वह खुद ही देशद्रोही हो जाएगा
कोई नहीं बचा पाएगा
यहां पर सिर उठाकर नहीं जी पाएगा।।
देश भक्ति का पाठ वही पढ़ायेगा
जो किसान सेना नौजवान होगा
एकता अखंडता का ज्ञान देगा
दुश्मन के अरमाँ पर पानी फेर देगा ।।
जो देश के लिए काम करेगा
अपना जीवन कुर्बान करेगा
फिर भी नहीं अभिमान करेगा
प्यार पूरा हिन्दुस्तान में मिलेगा ।।
Good
जवाब देंहटाएं