जिस तरह से पूरा विश्व में हिंदुस्तान का डंका बज रहा है और हमारा हिंदू संस्कृति हिंदुस्तान की पहचान योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योग दिवस घोषित करवाना यह बहुत ही गौरव की बात है इसके साथ साथ अनेकों देशों के साथ मधुर संबंध बनाना यह भी एक अचूक बात है इतना ही नहीं देश के हर वर्ग हिंदू तो हिंदू ही है इसके अलावा मुस्लिम
गरिमा को ख्याल रखते हुए इस बहुलता वाले देश में सबको साथ लेकर कार्य करना कितना मुश्किल होता है वह भी कार्य में तत्पर हैं यह सब करने पर भी अनेकों तरह के मुश्किलों का सामना करने में हमेशा तत्पर है आज आप लोगों को उस शख्स के बारे में बताने के लिए जा रहा हूं जिन्होंने पूरा विश्व में देश का अर्थात हिंदुस्तान का डंका बजाया है और पूरा विश्व को हिंदुस्तान के प्रति सम्मान देने का भाव पैदा किया है और आज पूरा विश्व हिंदुस्तान का जय गान कर रहा है इतना ही नहीं संयुक्त राष्ट्र संघ ने इसी के उपलक्ष के कारण अंतरराष्ट्रीय योग दिवस भी घोषित किया वैसे जून को और अनेकों परिवर्तन जो देश स्तर पर बहुत ही सराहनीय कार्य है यह देश स्तर पर ही नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी एक तरह से सफलता का प्रतीक साबित हो रहा है नीति में भी अनेक तरह के बदलाव का नजरिया नजर आ रहा है पहले सिर्फ सोचा जाने का बात आता था लेकिन अब किया और हुआ जाने का बात सुनने में आता है बहुत फर्क है आज हमें अपने देश हिंदुस्तान का नाम पूरा विश्व में सुनने पर सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है यह आखिर किसके नेतृत्व में हुआ आप समझ गए होंगे आपके मन में इसका उत्तर आ गया ही होगा व्वे सक्स वही है जिसको अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संयुक्त राष्ट्र संघ ने अर्थ अवार्ड दिए और सियोल दक्षिण कोरिया ने दिए अफगानिस्तान ने अपना राष्ट्रीय अवार्ड दिए सऊदी अरब यूएई ने भी अपना राष्ट्रीय अवार्ड दिए अब बात रहा उसका भी रुस ने भी अपने देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान देने की घोषणा की है अब आपको यह बात सुनकर के ही आपका सीना और चौड़ा हो गया होगा यह काम करने वाला कोई सुपरमैन आयरन मैन ही हो सकता है जो देश को कर्मठ बनाया हो और हर एक कार्य में तत्परता दिखाते हो यह कोई और नहीं सुपरमैन और आयरन में यह हमारे देश के माननीय नरेंद्र मोदी जी हैं जिससे पूरा हिंदुस्तान ही नहीं पूरा विश्व में ही मान लिया है कि यह एक सुपरमैन और आयरन मैन है जो अपने कालखंड में वह सब कार्य किए जिसको पूरा विश्व सलाम करता है और पूरा विश्व उसके सामने नतमस्तक हैं यह आलेख एक तरह से देश के हर नौजवान को जोश भरने का कार्य करेगा क्योंकि यह इसमें अनेकों प्रेरणास्रोत वाला बात है जो हमारे देश के लिए गौरव गाथा की बात है इसलिए हम देशवासी फिल्म में सुपरमैन आयरन मैन देखा करते हैं लेकिन आज हमारे देश को सुपरमैन और आयरन मैन साक्षात नरेंद्र मोदी जी है अब बात रहा चाहे सत्ता किसी का भी रहे आए जाए यह तो लगा रहता है लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि कौन ऐसा व्यक्ति हिंदुस्तान का गौरव गाथा को पूरा विश्व में पहला या डंका बजाया और पूरा विश्व को नतमस्तक किया हिंदुस्तान के सामने तो इसका साफ-साफ उत्तर आएगा नरेंद्र मोदी अब चाहे यह रहे सत्ता में या नहीं रहे यह तो राजनीतिक बात है लेकिन सच्ची बात अच्छी बात यह है कि अगर इतिहास में या वर्तमान में चर्चा की बात आएगा या आता है तो सुपरमैन आयरन मैन कोई और नहीं वह देश के पीएम नरेंद्र मोदी है और इसका यह गाथा युग युगांतर में गाया जाएगा क्योंकि उन्होंने ऐसा करके दिखा दिया और पूरा विश्व को गले लगाकर भी दिखा दिया कि हिंदुस्तान में वह ताकत है वह जज्बा है जो हर कार्य को कर सकता है और दुनिया को मानने के लिए मजबूर भी कर दिया और दुनिया मानता भी है और दुनिया मानने के लिए मजबूर भी हुआ यह कौन किया यह सब जानते हैं इसलिए एयर मैन और सुपरमैन पावर मैन देश का जरूरत है चाहे कोई भी आए लेकिन देश को जरूरत है आयरन मैन सुपर मैन पावर मैन की इसलिए हमें ऐसे तलाश आगे जारी रहे।
धन्यवाद!!
Sandar
जवाब देंहटाएंAbsolutely
जवाब देंहटाएंGood
जवाब देंहटाएं