यहां पर आप को दुनिया का सबसे शानदार और रोचक तथ्य के बारे में बताया जाएगा और हिंदुस्तान के अलावा पूरा विश्व के बारे में

मेरे बारे में

Breaking

बुधवार, 15 मई 2019

क्या आप चिंता से मुक्त होना चाहते हैं

एक सज्जन एकांत जगह में बैठ कर के मग्न था उससे मैंने पूछा कि भाई आप अकेले में क्यों बैठे हो उस सज्जन ने जवाब दिया मैं हर चीज से परिपूर्ण हूं मेरे पास धन-संपत्ति भरा हुआ है आलीशान बंगला है रहने के लिए कोई चीज की कमी नहीं है धन की भी कमी नहीं है परिवार पूरा भरा पूरा है लेकिन फिर भी मैं बेचैन रहता हूं और उसी सोच में डूबा रहता हूं की चैन कैसे मिले तो उन्होंने पूछा कि आप क्या इसका उपाय बता सकते हैं मानो वह इस तरह से पूछ रहा है कि वह एक क्षण के लिए भी सुख और चैन मांग रहा है आनंद मांग रहा है और उसके भीतर से एक ही आवाज आ रहा था कि कोई सुख दे दे तो मैंने उसे कहा दुनिया में आप कुछ भी कर लीजिए कितना भी धन संपत्ति जमा कर लीजिए पुत्र परिवार से अंबार लगा लीजिए लेकिन इससे आप चिंता से मुक्त नहीं हो सकते हैं उन्होंने सहृदयता पूर्वक पूछा साहब बताइए कैसे हम चिंता से मुक्त हो सकते हैं कैसे हम सुख को पा सकते हैं तो मैंने उसे कहा कि इसके लिए आगे में जो आपको बता रहा हूं उसे आप एकाग्रता पूर्वक चित्र दे करके सुनिए आप जिस भी धर्म को मानते हैं उस धर्म के जो भी राजदेव हैं उस पर आप पूर्ण विश्वास कीजिए उसके बाद नित नियमित रूप से आप आस्था के साथ उस परम पुरुष का नाम सिमरन कीजिए और कुछ देर के लिए सुखासन में बैठकर धर्म गर्दन मस्तक सिद्ध करके आंखें बंद करके एक ट्रक से उस अंधकार मंडल में देखते रहिए और आराध्य देव का नाम सुमिरन कीजिए और दुनिया के सभी विषयों को दुख का कारण समझ कर के छोड़ते जाइए उर्स नाम सुमिरन में डूबते जाइए आप धीरे-धीरे चिंता से मुक्त होते जाएंगे और आनंद प्राप्त करते जाएंगे और वह सज्जन इससे थोड़ा संतुष्ट हुआ और फिर चले कुछ दिन बाद वह सज्जन मुझे फिर मिला और अपना वाक्य बताया और उन्होंने कहा कि मैं पहले से चिंता रहित होते जा रहा हूं मुझे जीवन में आनंद ही आनंद मिलते रह रहा है आप तो परमात्मा के तुला करके हमको रास्ता दिखा दिए और आज हम खुशी खुशी जीवन बिता रहे हैं और ऐसा ही क्या प्रेरणा आप सभी को देते हैं मैंने कहा हां मेरा एक ही लक्ष्य है की सबों को सुखी देखूं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

kumartarunyadav673@gmail.com

अंतर अजब बिलास-महर्षि हरिनंदन परमहंस जी महाराज

श्री सद्गुरवें नमः आचार्य श्री रचित पुस्तक "पूर्ण सुख का रहस्य" से लिया गया है।एक बार अवश्य पढ़ें 👇👇👇👇👇👇👇👇 : प...