aur Bhakt Jano सज्जनों और भक्तजनों आज आप लोगों को मैं अंजनी पुत्र महावीर के बारे में बताने जा रहा हूं भगवान महावीर जो भगवान राम के दूत हैं भगवान राम के सेवक हैं उन्होंने ही लंका को जलाया था और अपने राम भक्त होने का पहचान दिलाया था और अपना पराक्रम लंका में दिखाया था और अपना गौरव लंका में ठहराया था आज आप लोगों को मैं उसी के बारे में बताने जा रहा हूं जब उसका पराक्रम का शक्ति खत्म हो गया था तो उनको पराक्रम का शक्ति का जब याद दिलाया गया कि तुम में अमोघ शक्ति है तुम्हें सब कुछ कर सकते हो तुम ही ने सूरज को निकला था जब उसके पराक्रम को याद दिलाया गया तो उसको फिर वही शक्ति आ गया था और बाद में जब राम भक्त पूर्ण रूप से हो गया तो फिर वही शक्ति रहा आज उसी पराक्रमी भगवान राम के दूत का गुणगान आप लोगों के सामने प्रस्तुत करने जा रहा हूं इस कलिकाल में आज भी हनुमान जी अपने भक्तों की रक्षा करते हैं और जरूरत पड़ने पर उसका सभी समस्या का निवारण भी करते हैं जो भक्त हनुमान चालीसा का पाठ प्रतिदिन करते हैं तो उस पर नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ता है जो व्यक्ति या जो साधक के घर में कलेश व्याप्त है घर में शांति नहीं है घर में रोजगार नहीं है घर में उन्नति नहीं हो रहा है और नकारात्मक शक्ति का प्रभाव अगर घर में छाया हुआ है तो घर के जो व्यक्ति हैं अगर नियमित सवेरे सवेरे जग करके और स्नान आदि करके और धूप दीप दिखाकर के हनुमान चालीसा का पाठ एक बार नित प्रति अगर वह किस दिन करते हैं तो उसमें जो है नकारात्मक शक्ति का हनन होने लगता है और सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ने लगता है और उस पर हनुमान जी का कृपा होने लगता है और आपको इसका प्रभाव 7 दिन में ही पता चलने लग जाएगा और उसमें आप देख लीजिएगा की हनुमान जी की कृपा बरस रही है लेकिन श्रद्धा और विश्वास रहना जरूरी है अटूट श्रद्धा और विश्वास के साथ हनुमान चालीसा का पाठ अगर आप साथ रोज कीजिएगा तो आपके घर में परिवर्तन होना शुरू हो जाएगा आपके घर में रोग व्याधि है उस पर फर्क पड़ना शुरू हो जाएगा और इसी तरह से अगर आप 14 रोज करते हैं तो उससे ज्यादा फर्क पड़ता है आपके घर में जो है सकारात्मक उर्जा का प्रभाव बढ़ने लगता है उसी तरह से अगर आप का 21 दिन तक आप हनुमान चालीसा का पाठ नियमित रूप से सुबह सवेरे जग करके करते हैं तो आप और हनुमान जी बहुत प्रसन्न होते हैं और आपके सारी समस्याओं सारी क्लेश को दूर करते हैं और फिर अंत में आपको आनंद की प्राप्ति होती है और हनुमान जी के भक्तों को किसी तरह की समस्या नहीं होते हैं वह तो हमेशा आनंद ही आनंद में रहते हैं तो भक्तों और सज्जनों आप लोगों को जो मैं जाना अपनों के बीच रखा आप लोग इसका यथा उचित तरीके से उपयोग करें और सन्मार्ग की ओर बढ़े और अपने घर में उन्नति प्रगति और धार्मिक भावना की विकास में सहायक बने जय बजरंगबली
रविवार, 9 जून 2019
Hanuman Chalisa ka path 21 Din Karen हनुमान चालीसा का पाठ 21 दिन करें
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
अंतर अजब बिलास-महर्षि हरिनंदन परमहंस जी महाराज
श्री सद्गुरवें नमः आचार्य श्री रचित पुस्तक "पूर्ण सुख का रहस्य" से लिया गया है।एक बार अवश्य पढ़ें 👇👇👇👇👇👇👇👇 : प...
Jai shri ram
जवाब देंहटाएं