सोमवार, 29 जुलाई 2019
अग्निसार प्राणायाम कैसे करें
🧘♂️भारत की भूमि सदियों से दूसरे को ज्ञान देने की भूमि रही है
और उसमें भी अगर योग की बात आता है
तो पूरा विश्व भारत के सामने नतमस्तक हो जाता है
क्योंकि योग विद्या का अगर उत्पत्ति हुआ है तो भारत में हुआ है
यह भारत के ऋषि महर्षि की देन है
भारत के ऋषि महर्षि की तपस्या का फल है
और भारत के ऋषि महर्षि के अपने त्याग का फल और उसी का परिणाम है कि
आज विश्व में अधिकांश लोग जो योग से जुड़े हैं
और योग कर रहे हैं स्वस्थ हैं
और दूसरे को भी इसी रास्ते पर ले जा रहे हैं
हमें भारतीय होने पर तो गर्व हो ही रहा है
और भारतीय का योग पूरा विश्व में दुनिया को निरोग करने का काम कर रहा है
क्योंकि जो काम कोई नहीं कर सकता वह काम योग कर रहा है
योग से तन स्वस्थ होता है मन स्वस्थ होता है
तन पवित्र होता है
मन पवित्र होता है
और जिसका तन मन दोनों पवित्र हो जाए
उसका जीवन एकदम सुख मय हो जाता है
शांति मय हो जाता है
आज आप लोगों को प्राणायाम की कड़ी में अग्निसार( सहायक क्रिया) प्राणायाम के बारे में बताऊंगा
-: अग्निसार प्राणायाम:-
👉 अग्निसार प्राणायाम कैसे करें?
तो सबसे पहले अग्निसार प्राणायाम करने के लिए
"हम ध्यान वाले किसी अवस्था में आसन पर बैठ जाएंगे
उसके बाद आंख बंद कर के भीतर की ओर हवा को निकालकर वाह्य कुंभक को लगाना है यथाशक्ति पेट को आगे पीछे करना है इस क्रिया को कम से कम 5 से 7 बार जरूर करें"
🥇 सावधानी:-
गर्भवती महिला मासिक धर्म में जो महिला हो
और जिस का ऑपरेशन हुआ हो वह अग्निसार क्रिया नहीं करें
इससे उसको हानि होगा
इसलिए उसे बचना चाहिए
👉🧘♂️ लाभ:--
👉 कब्ज दूर करता है
👉 पेट के समस्त रोगों में लाभ पहुंचाता है
👉 भूख जगाता है
Recommended Articles
- Yoga
द्वि-चक्रिकासन कैसे करें Nov 07, 2019
द्वि चक्रिकासन आसन कैसे करें करने की विधि प्रथम पोज:- पीठ के बल लेटकर हाथों के पंजे नितंब के नीचे रखें सांस रोककर एक पैर को पूरा ऊपर उठाकर घुटने ...
- Yoga
पादवृत्तासन कैसे करें Nov 06, 2019
पाद वृत्त आसन कैसे करें प्रथम पोज में आज जानेंगे हम पाद वृत्त आसन कैसे करें करने की विधि :- पेट के बल से लेट जाएं दाएं पैर को उठाकर शून्य आकृति बनात...
- Yoga
अर्द्ध हलासन कैसे करें Nov 05, 2019
अर्ध हलासन कैसे करें उसके बारे में आज विस्तार से जानेंगे चलिए अर्ध हलासन करने की विधि को जानें 👉🧘♂️ सबसे पहले उनकी विधि पीठ के बल लेट कर दोनों पै...
- Yoga
पवन मुक्तासन कैसे करें Nov 02, 2019
आज हम लोग एक बहुत ही महत्वपूर्ण आसन के बारे में जानेंगे उस आसन का नाम है पवनमुक्तासन पवनमुक्तासन कैसे करें विधि और लाभ के बारे में विस्तार से और स...
लेबल:
Yoga
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
आनंद और मंगल की जड़ सत्संग हैं -संत सदगुरु महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज
बीसवीं सदी के महान संत सदगुरु महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज का प्रवचन को पूरा देखें 👇🙏👇 🙏🕉️ *जय गुरूदेव* 🕉️🙏 आनन्द और मंगल की जड़ : ...

Good
जवाब देंहटाएं