यहां पर आप को दुनिया का सबसे शानदार और रोचक तथ्य के बारे में बताया जाएगा और हिंदुस्तान के अलावा पूरा विश्व के बारे में

मेरे बारे में

Breaking

बुधवार, 18 सितंबर 2019

सूक्ष्म व्यायाम हाथ के लिए

हाथ वाले सूक्ष्म व्यायाम के लिए आज आप लोगों को बहुत ही अच्छी तरीके से बताने जा रहा हूं पहला नंबर में दोनों हाथों को सामने फैला कर पंजे की और रखते हुए कंधे के समकक्ष सीधा रख लेंगे फिर उंगलियों के पोरों को बलपूर्वक धीरे-धीरे मोड़ें और सीधा करें 2.दूसरी इसके बाद अंगूठे को मोड़कर उंगलियों से दबाते हुए मुक्का जैसी आकृति बनाएं फिर धीरे-धीरे खोलें इस प्रकार 10 बार या 12 बार करें पूरे हाथ सर्वाइकल तथा फ्रोजन शोल्डर के अंगूठे को मोड कर उंगलियों को दबाते हुए दोनों हाथों की मूट्टियां बंद कर के सामने कंधे के समानांतर सीधा रखें तथा मूट्ठि को वृत्ताकार में क्रमश दोनों ओर घुमाएं कोहनिया सीधी रहनी चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

kumartarunyadav673@gmail.com

अंतर अजब बिलास-महर्षि हरिनंदन परमहंस जी महाराज

श्री सद्गुरवें नमः आचार्य श्री रचित पुस्तक "पूर्ण सुख का रहस्य" से लिया गया है।एक बार अवश्य पढ़ें 👇👇👇👇👇👇👇👇 : प...