यहां पर आप को दुनिया का सबसे शानदार और रोचक तथ्य के बारे में बताया जाएगा और हिंदुस्तान के अलावा पूरा विश्व के बारे में

मेरे बारे में

मंगलवार, 5 नवंबर 2019

अर्द्ध हलासन कैसे करें

अर्ध हलासन कैसे करें उसके बारे में आज विस्तार से जानेंगे चलिए अर्ध हलासन करने की विधि को जानें 👉🧘‍♂️ सबसे पहले उनकी विधि पीठ के बल लेट कर दोनों पैर को 90 डिग्री तक उठाते हैं और यह क्रिया अपना जितना हो सके करें इसी क्रिया को अर्ध हलासन कहते हैं और यह बहुत ही अच्छा आसन है लाभ:- 👉 मोटापा घटाने में यह आसन विशेष सहायक है उत्तानपादासन के सभी लाभ इस आसन से प्राप्त होते हैं और सबसे अच्छी बात यह आसन उन व्यक्तियों के लिए ज्यादा कारगर हैं जो मोटापा से परेशान है जो मोटापा से छुटकारा पाना चाहते हैं ऐसे व्यक्ति को अर्ध हलासन करना चाहिए क्योंकि अर्ध हलासन से धीरे-धीरे उनके मोटापा में कमी आएगा और किसी तरह का दिक्कत भी नहीं होगा इसलिए अर्ध हलासन को अवश्य करें और ध्यान में रखें अर्ध हलासन एक बहुत ही सुलभ और सरल और सीधा आसन है इसे अवश्य करें।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

kumartarunyadav673@gmail.com

आनंद और मंगल की जड़ सत्संग हैं -संत सदगुरु महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज

बीसवीं सदी के महान संत सदगुरु महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज का प्रवचन को पूरा देखें 👇🙏👇 🙏🕉️ *जय गुरूदेव* 🕉️🙏 आनन्द और मंगल की जड़ : ...