यहां पर आप को दुनिया का सबसे शानदार और रोचक तथ्य के बारे में बताया जाएगा और हिंदुस्तान के अलावा पूरा विश्व के बारे में

मेरे बारे में

रविवार, 19 जनवरी 2020

मैं हूँ बिहार ,मैं हूँ बिहार

मैं हूँ बिहार, मैं हूँ बिहार
मत करो स्वाभिमान पर प्रहार
मेरे गले खुशियों के सजी हार
मेरा हैं  शक्तिशाली परिवार ।।1।।

बोद्ध,जैन मेरे से प्रकट हुए
पूरी दुनिया शांति ज्ञान दिये,
शून्य दिया दुनिया को हार
मैं हूँ बिहार, मैं हूँ बिहार ।।2।।

बाल्मीकि, विश्वामित्र, गौतम
इनकी साधना भी विशालतम
कर्ण, गुरु गोविन्द की ललकार
हां वही मैं हूँ बिहार,मैं हूँ बिहार।।3।।

जीवक,पाणिनि,और आर्यभट्ट
इनकी कथा भी बड़ा दिलचस्प,
मेंहीं,विद्यापति,दिनकर मेरे दुलार
हां वही,मैं हूँ बिहार मैं हूँ बिहार ।।4।।

मुझे मत तुम ललकार खबरदार
मुझसे लिए कई वीर योद्धा अवतार
चंदगुप्त मौर्य,अशोक जैसे महराज
कर दिया पूरा विश्व में जयजयकार,
हां गर्व से, मैं हूँ बिहार, मैं हूँ बिहार ।।5।।

✍✍✍तरुण यादव रघुनियां
👉अच्छा लगे तो कमेंट्स देना ना भूलियेगा


1 टिप्पणी:

kumartarunyadav673@gmail.com

आनंद और मंगल की जड़ सत्संग हैं -संत सदगुरु महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज

बीसवीं सदी के महान संत सदगुरु महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज का प्रवचन को पूरा देखें 👇🙏👇 🙏🕉️ *जय गुरूदेव* 🕉️🙏 आनन्द और मंगल की जड़ : ...