यहां पर आप को दुनिया का सबसे शानदार और रोचक तथ्य के बारे में बताया जाएगा और हिंदुस्तान के अलावा पूरा विश्व के बारे में

मेरे बारे में

Breaking

गुरुवार, 23 अप्रैल 2020

नशीली आंखें

✍✍✍स्वरचित गजल ✍✍✍


जब मैनें उनकी आंखो में देखा ।
प्रेमग्रंथ के हर पन्ने को पढ लिया।।1।।


उनकी आंखों का अनोखा जादू
मानो दिल पर प्रेमपत्र लिख दिया।।2।।


आंखों में थी एक अजब नशा
मैं उसमें डूबता ही  चला गया ।।3।।


नशीली आंखों ने कैद कर लिया 

अंदर एक जुनून को ला दिया ।।4।।


लब्ज़ों पर अनायास शब्द आया
मैं तो प्रेम का दीवाना हो गया ।।5।।


शर्बती आंखों ने चैन छीन लिया
ये यादें मुझको बैचेन कर दिया ।।6।।


किसी शायरों ने सच ही कहा हैं
जो आंखों में डूबा दीवाना हो गया।।7।।


ये नशा तो याद ही छीन लिया
''तरूण''हालत- ए-बदल गया ।।8।।


✍✍✍✍तरुण यादव रघुनियां ✍✍✍

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

kumartarunyadav673@gmail.com

आनंद और मंगल की जड़ सत्संग हैं -संत सदगुरु महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज

बीसवीं सदी के महान संत सदगुरु महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज का प्रवचन को पूरा देखें 👇🙏👇 🙏🕉️ *जय गुरूदेव* 🕉️🙏 आनन्द और मंगल की जड़ : ...