यहां पर आप को दुनिया का सबसे शानदार और रोचक तथ्य के बारे में बताया जाएगा और हिंदुस्तान के अलावा पूरा विश्व के बारे में

मेरे बारे में

Breaking

गुरुवार, 14 मई 2020

क्यों बन रहा शैतान


✍✍✍स्वरचित ✍✍✍
क्यों बन रहा तू शैतान
दो दिन का है मेहमान
कर रहा सबको परेशान
टूट जायेगा सारा गुमान ।
क्यों बन रहा तू शैतान
दो दिन का है मेहमान ।।1।।


माता पिता को  छोड़ा
अपनों से नाता तोड़ा
दहशतगर्दी से नाता जोड़ा
ना होगा कोई सहारा ।
क्यों बन रहा तू शैतान
दो दिन का है मेहमान।। 2।।


सब प्यार,प्रेम को भूला
मजहब के भंवर में डूबा
जिंदगी रह गया अधूरा
ये तोहफा नहीं वसूला ।
क्यों बन रहा तू शैतान
दो दिन का है मेहमान।। 3।।


अरे तू जहाँ जहाँ जायेगा
सोच सोचकर पछतायेगा 
भारी, कठोर दंड पायेगा
कोई नहीं काम आयेगा ।
क्यों बन रहा तू शैतान
दो दिन का है मेहमान।। 4।।


अपने जमीर को पहचान
जीवन पर करो अनुसंधान
कितना सुंदर पावन तन
क्यों यूँ ही रहा पल पल।
क्यों बन रहा तू शैतान
दो दिन का है मेहमान ।।5।।


✍✍✍तरुण यादव रघुनियां ✍✍✍

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

kumartarunyadav673@gmail.com

आनंद और मंगल की जड़ सत्संग हैं -संत सदगुरु महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज

बीसवीं सदी के महान संत सदगुरु महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज का प्रवचन को पूरा देखें 👇🙏👇 🙏🕉️ *जय गुरूदेव* 🕉️🙏 आनन्द और मंगल की जड़ : ...