यहां पर आप को दुनिया का सबसे शानदार और रोचक तथ्य के बारे में बताया जाएगा और हिंदुस्तान के अलावा पूरा विश्व के बारे में

मेरे बारे में

रविवार, 14 जून 2020

याद तो करती होगी

✍✍✍स्वरचित ✍✍✍✍

मैं अक्सर यही सोचता हूँ वो मुझे याद करती होगी
यादें को याद कर कर रात कर देती तो होगी ।।


मैं हमेशा सोचता हूँ वो राह तो तकती होगी
प्यारी गीत गुनगुनाकर गीत में खोयी तो होगी ।।


मैं कभी-कभी सोचता हूँ वो सपनों में खोयी होगी
आंखें खुलने पर मैं कहाँ हूँ सोच रोयी तो होगी ।।


मैं हमेशा यही सोचता हूँ कि पंछी से दिल की बात कहती होगी
पत्तियों पर हर याद को गजल का रूप देती तो होगी ।।

✍✍✍✍✍तरुण यादव रघुनियां ✍✍✍✍✍



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

kumartarunyadav673@gmail.com

आनंद और मंगल की जड़ सत्संग हैं -संत सदगुरु महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज

बीसवीं सदी के महान संत सदगुरु महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज का प्रवचन को पूरा देखें 👇🙏👇 🙏🕉️ *जय गुरूदेव* 🕉️🙏 आनन्द और मंगल की जड़ : ...