यहां पर आप को दुनिया का सबसे शानदार और रोचक तथ्य के बारे में बताया जाएगा और हिंदुस्तान के अलावा पूरा विश्व के बारे में

मेरे बारे में

Breaking

शनिवार, 4 जुलाई 2020

माँ भारती का सपूत हूँ

नफरत की बूं नहीं, मैं शांति का दूत हूँ ।
सबको गले लगाता, माँ भारती का सपूत हूँ।।1।।

माँ भारती का सपूत हूँ, प्यार सभी से करता हूँ ।
अगर आन,बान,शान बात आयें,किसी से नहीं डरता हूँ ।।2।।
शांति, सहयोग, संस्कृति इसे लेकर चलता हूँ 
सभी को प्यार से नमस्कार, नमस्कार कहता हूँ ।।3।।

माँ भारती की रक्षा के लिए मैं ही गुरु गोविन्द बनता हूँ ।
अगर कुर्बानी देना पड़े तो पीछे कभी नहीं हटता हूँ ।।4।।

शांति,अदम्य साहस का पाठ पढाया,उसी का वंशज हूँ। दुश्मनों को छक्के छुड़ाया, हाँ उसी का वंशज हूँ ।।5।।

दुनिया को शांति का संदेश दिया मैं ही शांति दूत हूँ।
सबको प्यार से गले लगाया,माँ भारती का सपूत हूँ ।।6।।
✍✍तरुण यादव रघुनियां ✍✍

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

kumartarunyadav673@gmail.com

आनंद और मंगल की जड़ सत्संग हैं -संत सदगुरु महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज

बीसवीं सदी के महान संत सदगुरु महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज का प्रवचन को पूरा देखें 👇🙏👇 🙏🕉️ *जय गुरूदेव* 🕉️🙏 आनन्द और मंगल की जड़ : ...