आप का इतना उम्र हो गया, लेकिन फिर मूंछ क्यों नहीं रखते हैं ।
तो चाचा जी ये बात सुन कर भड़क गये कहने लगे मैं मूंछ नहीं रखता हूँ ।
ये बात सुन कर हंसी को रोक नहीं पाया ।।
आइये कुछ पंक्तियाँ में जानते हैं लेकिन हंसना मना है
👇👇👇👇👇👇👇👇
जब मन हो जवान
मूंछ कौन काम के
जब दिलवर हो दिलदार
तो फिर मलाल कौन काम के।।1।।
जब बूढ़े का मन हो जवान
तो इमान कौन काम के
पल में नजर से करें प्रहार
सुधार कौन काम के ।।2।।
जब बूढ़े जींस पहने तान
खाये मुँह में पान,तो जुवान कौन काम के
जब देखने जाये रंगारंग प्रोग्राम
तो जवान कौन काम के ।।3।।
जब सड़क पर चले सीना तान
तो जवान कौन काम के
जब समघी से मजाक करे सरे आम
कहिये जवान कौन काम के ।।4।।
करते हैं गुमान
एहसान कौन काम के
9-12 देखते हैं प्रोग्राम
फिर जवान कौन काम के ।।5।।
मोबाइल से सेल्फी ले सरेआम
मन में करे खूब गुमान
जवान कौन काम के ।
फोटो को करें बार बार जूम
कहे यही हमारा पहचान
जवान कौन काम के ।।5।।
मन पर लगाते नहीं लगाम
पीते सबके सामने जाम
ज्ञान कौन काम के ।
डीजे पर करते खूब धूम धराम
तरूण अपना बचा ले इमान
अब जवान कौन काम के।।7।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
kumartarunyadav673@gmail.com